उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ

बागेश्वर में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ शुरू हो गया है. खेल महाकुंभ का आयोजन डिग्री कॉलेज में किया जा रहा है. आज विधायक पार्वती दास ने जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया.

Etv Bharat
बागेश्वर में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 11, 2023, 4:53 PM IST

बागेश्वर: जिला युवा कल्याण विभाग की ओर से बागेश्वर जिले के डिग्री कॉलेज के खेल मैदान में आज जिला स्तरीय खेल महाकुंभ शुरू हो गया है. खेल महाकुंभ में एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, ताईक्वांडो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, खो खो, कबड्डी समेत 11 प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. इन प्रतियोगिताओं में जिला स्तर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में आज पहले दिन बालक बालिका वर्ग दौड़ सहित बोलीबॉल और बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुवे विधायक पार्वती दास ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा जिला स्तर की प्रतियोगिता से निकलने के बाद खिलाड़ी राज्य स्तर में खेलने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच जिले का नाम रोशन करेंगे.

पढे़ं-PRD स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री धामी के सामने हंगामा, मांगी इच्छा मृत्यु, निदेशक को बोले- आंख मत दिखाना

बागेश्वर जिले के कई खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन खेल से जिले का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. राज्य सरकार द्वारा युवाओं का खेलों के प्रति आर्कषण पैदा करने, प्रतिभावान खिलाड़ियों को निखारने, चिह्नित करने के उद्देश्य से खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय विजेता खिलाड़ियों को राज्य सरकार की ओर नदक पुरष्कार भी दिया जाता है. उसमें काफी बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं. खेलों से बच्चों का स्किल लेबल भी बढ़ रहा है.

पढे़ं-Uttarakhand PRD Act में संशोधन के बाद सुरक्षा गार्ड तक ही सीमित नहीं रहेंगे जवान, मिलेंगी ये सुविधाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details