उपचुनाव को लेकर तैयारियां हुई तेज बागेश्वर: जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल व पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव को लेकर ईवीएम स्ट्रांग रूम और मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए महाविद्यालय परिसर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिसर के दो मंजिल में बनने वाले स्ट्रांग रूम की जानकारियां लेते हुए मतगणना के लिए तैयार वनस्पति, जंतु विज्ञान भवन और व्याख्यान कक्षों में जाकर विभिन्न व्यवस्थाओं को परखा और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
चंदन रामदास के निधन के बाद सीट हुई थी खाली:बता दें कि बागेश्वर विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को मतदान होना है. 8 सितंबर को वोटों की गिनती होगी. कैबिनेट मंत्री रहे चंदन रामदास का बीते 26 अप्रैल को हृदय गति रुकने से निधन हो गया था. चंदन रामदास का क्षेत्र में बड़ा प्रभाव था. जिसके जरिए वह लगातार चार बार से बागेश्वर विधानसभा सीट जीतते चले आ रहे थे. वो साल 2007 से बागेश्वर सीट से विधायक थे. उनके अचानक निधन से इस सीट पर 6 महीने के अंदर चुनाव होने हैं.
सुरक्षा और सफाई संबंधित दिए निर्देश:जिला निर्वाचन अधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत उचित बैरीकेडिंग के साथ ही कॉलेज के सभाकक्ष में कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश नोडल बैरिकेडिंग को दिए. साथ ही उन्होंने प्राचार्य कक्ष में स्थापित सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया. उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को कॉलेज परिसर में झाड़ियों का कटान करते हुए सफाई व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए. इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तहसील परिसर रिटर्निंग ऑफिस पहुंचकर बैरीकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था की जानकारियां ली.
ये भी पढ़ें:बागेश्वर उपचुनाव: 5 सितंबर को होगा मतदान, 8 को काउंटिंग, चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना
उपचुनाव को पुलिस प्रशासन तैयार:जिलाधिकारी ने बताया के उपचुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष करने के लिए निर्वाचन विभाग पूरी तैयारी कर रहा है. साथ ही जो भी जरूरतें दिख रही हैं, उन्हें पूर्ण करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. वहीं पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद ने बताया कि निर्वाचन के लिए पुलिस विभाग पूरी तरह से तैयार है. जरूरत के आधार पर अन्य जिलों से भी पुलिस फोर्स मंगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि बागेश्वर जिला शांत जिला है. यहां किसी भी चुनाव में आज तक कोई भी दिक्कतें सामने नहीं आई है. टीमों द्वारा चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. जिसमें काफी सफलता भी मिल रही है.
ये भी पढ़ें:मंत्री चंदन राम दास के काम को कौन बढ़ाएगा आगे? उपचुनाव की तैयारियों में बीजेपी-कांग्रेस, इन पर खेल सकते हैं दांव