उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: लापरवाह क्लीनिक संचालकों पर स्वास्थ्य विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, दो क्लीनिक सीज - Raids in Bageshwar

टीम ने जुलाई में छापेमारी के दौरान 15 क्लीनिक संचालकों और पैथोलाॅजी लैब को नोटिस जारी किया था. इसके साथ ही उन्हें तीन महीने का समय दिया था. बावजूद इसके कुछ क्लीनिक और पैथोलाॅजी लैब संचालकों ने जरूरी मानक पूरे नहीं किये. जिसके बाद टीम ने बीती रात को शहर में छापेमारी अभियान चलाया.

लापरवाह क्लीनिक संचालकों पर स्वास्थ्य विभाग ने की बड़ी कार्रवाई.

By

Published : Oct 20, 2019, 6:32 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 6:49 PM IST

बागेश्वर: जिले में नियमों को ताक पर रखकर क्लीनिक और पैथोलाॅजी लैब का संचालन करने वालों पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. बीती रात जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसके लिए छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें शहर के प्रतिष्ठित कृष्णा क्लीनिक सहित बागनाथ पैथोलाॅजी लैब को सील किया गया है. जिला प्रशासन की इस औचक कार्रवाई से पैथोलॉजी लैब संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.

लापरवाह क्लीनिक संचालकों पर स्वास्थ्य विभाग ने की बड़ी कार्रवाई.

लंबे समय से जिला प्रशासन को शिकायत मिल रही थी कि शहर में कई क्लीनिक और पैथोलाॅजी लैब मानकों को ताक पर रखकर काम कर रहे हैं. कई संचालकों पर आरोप था कि उनके द्वारा मेडिकल वेस्ट को नगर पालिका के कूड़ेदान और नदी के आसपास फेंका जा रहा है. जिससे नदी का जल प्रदूषित होने के साथ ही बीमारियों का भी खतरा बढ़ रहा है. जिसे देखते हुये डीएम ने उपजिलाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका के अधिकारियों की एक टीम गठित की.

पढ़ें-छात्रवृत्ति घोटाला: आरोपी गीताराम नौटियाल की मुश्किलें बढ़ी, घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा

टीम ने जुलाई में छापेमारी के दौरान 15 क्लीनिक संचालकों और पैथोलाॅजी लैब को नोटिस जारी किया था. इसके साथ ही उन्हें तीन महीने का समय दिया था. बावजूद इसके कुछ क्लीनिक और पैथोलाॅजी लैब संचालकों ने जरूरी मानक पूरे नहीं किये. जिसके बाद टीम ने बीती रात को शहर में छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें शहर के प्रतिष्ठित कृष्णा क्लीनिक की एक्सरे मशीन को सील कर दिया गया. लापरवाही और वेस्ट को खुले में फेंकने और बिना अनुमति पैथोलाॅजी लैब संचालित करने पर बागनाथ पैथोलाॅजी लैब को पूरी तरह सील कर दिया गया.

Last Updated : Oct 20, 2019, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details