उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डीएम ने बारिश से हुए नुकसान की मांगी रिपोर्ट, पीड़ित परिवारों को मिलेगा मुआवजा - बागेश्वर की खबर

डीएम के आदेश पर भारी बारिश से हुए नुकसान का तहसील प्रशासन आकलन करवा रहा है. साथ ही डीएम ने इसकी रिपोर्ट जल्द से जल्द आपदा प्रपंधन को सौंपने के निर्देश दिए हैं.

जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की मांगी रिपोर्ट

By

Published : Aug 13, 2019, 9:21 PM IST

बागेश्वर: बीते दिनों गरुड़ क्षेत्र में हुई भारी बारिश से मकान और सड़कों को काफी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में जिलाधिकारी के आदेश पर तहसील प्रशासन को आपदाग्रस्त क्षेत्रों में बारिश से हुए नुकसान की वृहद रिपोर्ट तैयार करने को कहा है. साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं.

जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की मांगी रिपोर्ट
बता दें कि जिलाधिकारी ने जिले की तहसील प्रशासन को नगर में भारी बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट जल्द से जल्द आपदा प्रबंधन विभाग को सौंपने के निर्देश दिए हैं. इस मामले में आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल का कहना है कि बीते दिनों हुई बारिश से गरुड़, कौसानी, पन्द्रहपाली, पंतक्वेराली और जेठाई क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है. बारिश से 5 मकान समेत एक गोशाला क्षतिग्रस्त हुई है. पीड़ित परिवारों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है.

आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवारों के नुकसान का आकलन कर राहतराशि और आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. जबकि, गरुड़ तहसील के अंतर्गत गढ़सेर स्थित गौ-सदन भी क्षतिग्रस्त हो गया. गौ-सदन से 28 मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. चोटिल पशुओं का उपचार करवाया जा रहा है.

आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि भारी बारिश के चलते जिले की 15 सड़कें बंद हो गयी थीं. जिससे यातायात बाधित हो गया था. जिसमें से कुछ सड़कों पर यातायात सुचारू कर दिया गया है. वहीं, अभी भी 7 सड़कें बंद हैं. जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details