बागेश्वरःविजयपुर के धौलीनाग मंदिर में ऋषि पंचमी पर्व के मौके पर एक दिवसीय मेले का भव्य आयोजन किया गया. इस दौरान मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. मेले में क्षेत्र के 22 गांवों के लोग नाग देवता की पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे और सुख समृद्धि की कामना की. सांस्कृतिक कार्यक्रम और भंडारे के बाद इस मेले का समापन हुआ.
बता दें कि, विजयपुर में धौलीनाग देवता को समर्पित एक पौराणिक मंदिर है. ये मंदिर एक पहाड़ी के ऊपर स्थित है. हालांकि, मंदिर में रोजाना पूजा होती है, लेकिन कुछ खास मौकों पर काफी भीड़ रहती है. नवरात्र की पंचमी में धपोलासेरा के ग्रामीण 22 फीट लंबी चीड़ के छिलकों से बनी मशाल लेकर रात में मंदिर में पहुंचते हैं.