बागेश्वर: गरुड़ ब्लॉक की लाहुर घाटी में अतिवृष्टि ने तबाही मचाई है. कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं और कई लोगों के आशियाने बारिश की भेंट चढ़ गए हैं. जखेड़ा में मकान गिरने से सास-बहू मलबे में दब गईं, जिन्हें स्थानीय लोगों ने समय रहते सकुशल बाहर निकाल लिया. भारी बारिश के चलते पैदल रास्ते और पुलिया भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र में हुए नुकसान का मौका मुआयना कर रिपोर्ट तैयार करने में जुटे हुए हैं.
लाहुरघाटी के जखेड़ा, गनीगांव और लमचूला मेें अतिवृष्टि से बादल फटने जैसे हालात बन गए हैं और भारी बारिश से लोग दहशत में हैं. बारिश से गीता देवी पत्नी रमेश राम और महेंद्र कुमार पुत्र प्रेम राम के आवासीय भवन ध्वस्त हो गए हैं. घर गिरने से गीता देवी और उनकी सास भागुली देवी मलबे में दब गए. घर में चीख पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने शोर सुना तो वह दौड़कर मौके पर आए और घर के भीतर दबी सास और बहू को मलबा हटाकर बाहर निकाला.
पढ़ें:उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी