बागेश्वर: बैजनाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक दंत चिकित्सक पर इलाज के नाम पर वसूली का मामला सामने आया है. पीड़ितों ने गूगल पे के माध्यम से भेजी गई राशि की जानकारी भी अस्पताल प्रबंधन को दी है. शिकायत के बाद एसडीएम राजकुमार पांडेय ने मामले की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सीएचसी बैजनाथ में तैनात दंत चिकित्सक नेहा गोस्वामी विवादों में घिरी रहती हैं. पहले उनके अस्पताल में अनुपस्थित रहने की शिकायत मिली.
जिलाधिकारी ने गरुड़ के एसडीएम से मामले पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए. गत दिनों एसडीएम ने निरीक्षण में उन्हें बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित पाया. इसकी रिपोर्ट उन्होंने जिलाधिकारी को दी. शुक्रवार को जिलाधिकारी विनीत कुमार ने डॉ नेहा समेत तीन डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने की संस्तुति कर सचिव को भेजी. अभी मामला थमा भी नहीं एक बार दंत चिकित्सक फिर विवादों में घिर गईं हैं.