उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: बैजनाथ स्वास्थ्य केंद्र में डेंटिस्ट पर लगा पैसे लेने का आरोप, जांच जारी - सीएचसी बैजनाथ में तैनात दंत चिकित्सक नेहा गोस्वामी विवादों

बैजनाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक दंत चिकित्सक पर इलाज के नाम पर वसूली का मामला सामने आया है. पीड़ितों ने गूगल पे के माध्यम से भेजी गई राशि की जानकारी भी अस्पताल प्रबंधन को दी है.

बैजनाथ स्वास्थ्य केंद्र
बैजनाथ स्वास्थ्य केंद्र

By

Published : Apr 30, 2022, 7:28 PM IST

बागेश्वर: बैजनाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक दंत चिकित्सक पर इलाज के नाम पर वसूली का मामला सामने आया है. पीड़ितों ने गूगल पे के माध्यम से भेजी गई राशि की जानकारी भी अस्पताल प्रबंधन को दी है. शिकायत के बाद एसडीएम राजकुमार पांडेय ने मामले की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सीएचसी बैजनाथ में तैनात दंत चिकित्सक नेहा गोस्वामी विवादों में घिरी रहती हैं. पहले उनके अस्पताल में अनुपस्थित रहने की शिकायत मिली.

जिलाधिकारी ने गरुड़ के एसडीएम से मामले पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए. गत दिनों एसडीएम ने निरीक्षण में उन्हें बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित पाया. इसकी रिपोर्ट उन्होंने जिलाधिकारी को दी. शुक्रवार को जिलाधिकारी विनीत कुमार ने डॉ नेहा समेत तीन डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने की संस्तुति कर सचिव को भेजी. अभी मामला थमा भी नहीं एक बार दंत चिकित्सक फिर विवादों में घिर गईं हैं.

ये भी पढ़ेंःदेहरादून में अतिक्रमण का जाल, फुटपाथ बना वेंडर जोन, हालात ऐसे पैदल चलना भी मुश्किल

इस बार उन पर इलाज के नाम पर वसूली करने का आरोप लगा है. आरोप लगाने वालों ने गूगल के माध्यम से भेजी गई राशि अस्पताल प्रबंधन को बताई है. शिकायत के बाद मामले की जांच एक बार फिर एसडीएम राजकुमार कर रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार की देर शाम अस्पताल जाकर पीड़ित, डॉक्टर, अस्पताल प्रबंधन से बात की है. वहां के रिकॉर्ड खंगाले हैं. गूगल पे से जो राशि दिए जाने की बात की जा रही है, उसकी भी जांच वह कर रहे हैं. अब वह दो दिन में अपनी जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेंगे और इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details