उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में डेंगू का कहर, अस्पतालों के बाहर लगी मरीजों की लंबी लाइनें - Bageshwar District Hospital

Dengue in Uttarakhand प्रदेश में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. देहरादून डेंगू से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है. बागेश्वर में 10 लोगों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं. वहीं, लक्सर में भी लोग डेंगू से परेशान हैं. पढ़ें पूरी खबर..

dengue
dengue

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 13, 2023, 5:45 PM IST

Updated : Sep 13, 2023, 7:35 PM IST

उत्तराखंड में डेंगू का कहर

बागेश्वर: उत्तराखंड में डेंगू लगातार अपने पैर पसार रहा है. 13 राज्यों में से 9 राज्यों में डेंगू अपना कहर बरपा रहा है. प्रदेश में अभी तक डेंगू से 1262 लोग पीड़ित हैं, जबकि 13 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 317 मरीज ऐसे हैं, जिनका अभी भी इलाज चल रहा है. अस्पतालों में डेंगू मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ रही है. जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं और बढ़ गई हैं.

बुखार की जांच कराने के लिए अस्पतालों में लगी लंबी लाइनें

बागेश्वर में10 लोगों में डेंगू के लक्षण: बागेश्वरजिला अस्पताल में डेंगू के तीन मरीज भर्ती हैं, जबकि अन्य सात मरीजों का घर से ही इलाज किया जा रहा है. अस्पताल में अलग से एक डेंगू वार्ड बना दिया गया है, जहां डेंगू के मरीजों का इलाज किया जाएगा. एक तरफ जिले में डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, तो दूसरी ओर जिला प्रशासन ने डेंगू से निपटने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए हैं. जिससे डेंगू पनपने की संभावनाएं बढ़ने लगी हैं.

लक्सर में एसडीएम ने डेंगू को लेकर लोगों को किया जागरूक

लक्सर में डेंगू से हलकान लोग:लक्सर में डेंगू के प्रकोप से लोग हलकान हैं. ऐसे में एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने स्वास्थ्य विभाग व नगर पालिका की संयुक्त टीम के साथ केशव नगर मोहल्ले का निरीक्षण किया और घरों में पनप रहे डेंगू लार्वा की जांच की. लक्सर में अभी तक 28 डेंगू मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र से लेकर प्राइवेट ब्लड लैब पर परीक्षण के लिए बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

लक्सर में एसडीएम ने डेंगू को लेकर संभाला मोर्चा
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में डेंगू का कहर, वन दारोगा और पुलिसकर्मी की मौत, कोतवाल भी अस्पताल में भर्ती

विकासनगर में लोग बुखार से पीड़ित:विकासनगर में मौसम के बदलते तेवर से लोग बुखार की चपेट में आ रहे हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता में बुखार से पीड़ित लोगों की जांच की गई तो, दो लोग डेंगू की पुष्टि हुई. वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैया में रोज डेढ़ सौ लोगों की टेस्टिंग की जा रही है. जिनमें से इस माह करीब 10 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है.

ये भी पढ़ें:देहरादून में डेंगू का कहर, 29 नए केस आए सामने, अभी तक 13 लोगों की हो चुकी मौत

Last Updated : Sep 13, 2023, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details