बागेश्वरःराजकीय पंडित बद्री दत्त पांडे कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज परिसर में उगी भांग के पेड़ों को नष्ट करने की मांग की है. छात्रों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण कॉलेज पिछले कई महीनों से बंद है. इस कारण कॉलेज परिसर में भांग के पेड़ उग आए हैं. वहीं, कॉलेज अब नशेड़ियों का अड्डा बन गया है.
उत्तराखंड पुलिस शहरों को नशामुक्त करने के लिए हर रोज गोष्ठियों के माध्मय से लोगों को नशे से दूर रहने की हिदायत दे रही है. साथ ही गांव-गांव जाकर भांग की खेती नष्ट भी कर रही है. लेकिन इन दिनों बागेश्वर राजकीय पंडित बद्री दत्त पांडे कॉलेज में भांग के पेड़ लहलहा रहे हैं. इस कारण कॉलेज नशेड़ियों का अड्डा बन गया है.