उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरयू नदी किनारे मिला लापता उपनल कर्मचारी का शव, जांच में जुटी पुलिस - बागेश्वर लेटेस्ट न्यूज

सीजेएम कार्यालय में उपनल से तैनात एक कर्मचारी बीते सोमवार को लापता था. जिसके बाद परिजनों ने इसकी पुलिस से शिकायत की थी. वहीं, खोजबीन के दौरान पुलिस को कर्मचारी का शव आज सरयू नदी के सेराघाट से बरामद हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 20, 2022, 9:32 PM IST

बागेश्वर: सीजेएम कार्यालय में उपनल से तैनात एक लापता कर्मचारी का शव सेराघाट में सरयू नदी के किनारे बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि छुट्टी के बाद उपनल कर्मचारी घर नहीं पहुंचा था. जिससे स्वजन परेशान थे. वहीं, कर्मचारी के खोजबीन के लिए पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले और नदी में सुबह से रेस्क्यू अभियान भी चलाया. जिसके बाद कर्मचारी का शव सेराघाट से बरामद हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, आरे गांव निवासी पवन सिंह मेहरा ( 29 वर्ष) सीजेएम कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी पद पर संविदा में कार्यरत था. बीते सोमवार को वह छुट्टी के बाद घर नहीं लौटा. ऐसे में परिजनों की शिकायत के बाद कर्मचारी के खोजबीन के लिए आज सुबह पुलिस ने पिंडारी रोड के सभी सीसीटीवी खंगाले. साथ ही घिरौली-मंडलसेरा झुला पुल के समीप से नदी में गिरने की आशंका पर पुलिस ने रेस्क्यू अभियान भी चलाया. जिस स्थान पर कर्मचारी के गिरने की आशंका थी, उस स्थान का पुलिस टीम ने निरीक्षण किया.

पढ़ें-उत्तर भारत के लिए जीवनदायनी साबित होगी किसाऊ बांध परियोजना, दिल्ली में कल अहम बैठक

इस दौरान पुलिस टीम को कुछ पैरों के निशान और घास भी दबी हुई दिखी. जिसके बाद पुलिस ने सभी थानों को अलर्ट किया. वहीं, दोपहर को सेराघाट से सूचना आने पर पुलिस टीम वहां के लिए रवाना हो गई. परिजनों के मुताबिक, युवक शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं. फायर अधिकारी गणेश चंद्र ने कहा कि लापता युवक का शव सेराघाट से पांच किमी पहले सरयू नदी के किनारे मिल गया है. उसका पोस्टमार्टम वहीं कराया जा रहा है. जिसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा. इधर, सीओ शिवराज सिंह राणा ने कहा कि वह कठायतबाड़ा में एक बर्थडे पार्टी में भी शामिल हुआ था. घटना की सभी एंगल से जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details