बागेश्वर: सीजेएम कार्यालय में उपनल से तैनात एक लापता कर्मचारी का शव सेराघाट में सरयू नदी के किनारे बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि छुट्टी के बाद उपनल कर्मचारी घर नहीं पहुंचा था. जिससे स्वजन परेशान थे. वहीं, कर्मचारी के खोजबीन के लिए पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले और नदी में सुबह से रेस्क्यू अभियान भी चलाया. जिसके बाद कर्मचारी का शव सेराघाट से बरामद हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, आरे गांव निवासी पवन सिंह मेहरा ( 29 वर्ष) सीजेएम कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी पद पर संविदा में कार्यरत था. बीते सोमवार को वह छुट्टी के बाद घर नहीं लौटा. ऐसे में परिजनों की शिकायत के बाद कर्मचारी के खोजबीन के लिए आज सुबह पुलिस ने पिंडारी रोड के सभी सीसीटीवी खंगाले. साथ ही घिरौली-मंडलसेरा झुला पुल के समीप से नदी में गिरने की आशंका पर पुलिस ने रेस्क्यू अभियान भी चलाया. जिस स्थान पर कर्मचारी के गिरने की आशंका थी, उस स्थान का पुलिस टीम ने निरीक्षण किया.