उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर में डेढ़ किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार - गड़िया गांव में एक व्यक्ति महेंद्र राम सू

बागेश्वर पुलिस ने डेढ़ किलो चरस के साथ बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई चरस की कीमत 1 लाख 48 हजार रुपए बताई जा रही है.

डेढ़ किलो चरस के साथ बदमाश गिरफ्तार
डेढ़ किलो चरस के साथ बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Aug 30, 2021, 3:03 PM IST

बागेश्वर: कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 1.482 ग्राम चरस के साथ एक बदमाश को गढ़िया गांव से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक बरामद चरस की कीमत एक लाख 48 हजार रुपए है.

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देश पर जिला पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में गड़िया गांव में एक व्यक्ति महेंद्र राम सूपी थाना कपकोट जनपद बागेश्वर को 1.482 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: देहरादून में इंस्टीट्यूट को टेंडर दिलाने के नाम पर हजारों की ठगी

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हल्द्वानी से अल्मोड़ा चरस की सप्लाई करने जा रहा था. अल्मोड़ा में उसका साथी गांवों में ऊंचे दामों पर चरस बेचने का काम करता है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा बेहतर कार्य करने पर 2500 का नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details