बागेश्वर:उत्तराखंड में नशा तस्करी के काले धंधे पर लगाम लगाना अब मुश्किल होता जा रहा है. इसकी तस्दीक आंकड़े कर रहे हैं. आए दिन कहीं न कहीं से तस्कर गिरफ्तार हो रहे हैं. ताजा मामला कपकोट क्षेत्र का है. जहां करीब डेढ़ किलो चरस के साथ दो तस्कर पुलिस के हाथ लगे हैं. जिन्हें पुलिस ने कोर्ट में पेश कर अल्मोड़ा जेल भेज दिया है.
सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि नशा मुक्त अभियान के तहत एसओजी प्रभारी प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में टीम कपकोट क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान कपकोट-शामा सड़क पर खड़लेख गांव के पास दो संदिग्ध लोगों को पुलिस की टीम ने पूछताछ की. पूछताछ के दौरान दोनों सकपका गए. जिस पर पुलिस का शक गहरा गया और तलाशी ली.
ये भी पढ़ेंःलाखों की स्मैक के साथ नर्स गिरफ्तार, बरेली से लाकर उत्तरकाशी कर रही थी सप्लाई