बागेश्वर:जिले के थाना बैजनाथ क्षेत्र के मन्युडा गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां पति ने अपनी पत्नी की पेट मे चाकू घोंप कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार. बताया जा रहा है कि गणेश जोशी शराब का आदि है, बीते देर रात वह नशे में घर पहुंचा और पत्नी से विवाद करने लगा. विवाद इतना बढ़ा की उसने तैश में आकर पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
नशे में पति ने पत्नी के पेट पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, चीखते-चीखते निकली महिला की जान - Husband killed his wife by stabbing her
बागेश्वर के बैजनाथ क्षेत्र के मन्युडा गांव में नशे में घुत पति ने पत्नी की चाकू से घोंप कर हत्या कर दी. मृतिका के मायके वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
गौर हो कि बीते देर रात बागेश्वर के थाना बैजनाथ क्षेत्र के मन्युडा गांव में पति ने अपनी पत्नी की चाकू घोंप कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मृतिका के मायके वालों ने पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी गणेश जोशी (35) को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें-मामूली कहासुनी पर पति ने खोया आपा, चाकू से गोदकर की पत्नी की हत्या
बताया जा रहा है कि पहले गणेश जोशी ने शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट की. जिसके बाद आरोपी ने विवाद बढ़ने पर पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिस कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई.मृतक गीता जोशी का मायका ग्राम पोथिंग कपकोट में है, जिसके दो बच्चे हैं. 11 वर्षीय बेटा राजीव नवोदय विद्यालय बहुली में पड़ता है, वहीं 9 साल की बेटी मां के साथ घर पर रहती है. वहीं घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.