बागेश्वर में चरस तस्कर गिरफ्तार बागेश्वरःउत्तराखंड में नशा तस्करी का मकड़जाल तेजी से फैल रहा है. यही वजह है कि आए दिन नशा तस्कर गिरफ्तार हो रहे हैं. ताजा मामला कपकोट क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने देहरादून के पांच युवकों को दबोचा है. युवकों के पास से करीब एक किलो चरस बरामद हुआ है. ये सभी युवक देहरादून से बागेश्वर घूमने के बहाने नशा तस्करी करने आए थे. जिन्हें अब कोर्ट में पेश किया जा रहा है.
बागेश्वर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि पांचों आरोपी देहरादून से बागेश्वर घूमने के बहाने आए थे. पुलिस की चेकिंग के दौरान संदेह होने पर इनोवा कार की चेकिंग की गई. कार में पांच युवक सवार थे. जो पुलिस को देखते ही बगले झांकने लगे. ऐसे में पुलिस का शक और गहरा गया. जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास चरस बरामद हुआ. जिस पर उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़ में 76 पेटी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, पौड़ी में चोरों ने लाखों के जेवरात उड़ाए
एसपी अक्षय कोंडे ने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपी कुलदीप सिंह के पास 186 ग्राम चरस, प्रिंस त्यागी के पास से 204 ग्राम चरस, मनीष जोशी के पास से 185 ग्राम चरस, पंकज कुमार के पास से 211 ग्राम चरस और कृष्ण सिंह वल्दिया के पास से 177 ग्राम चरस बरामद हुआ. उन्होंने बताया आरोपियों के पास से कुल 963 ग्राम चरस मिला है. सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिन्हें अब कोर्ट में पेश किया जा रहा है.
बागेश्वर में चरस तस्कर गिरफ्तार बागेश्वर एसपी अक्षय कोंडे ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी. नशे की चैन को तोड़ना पुलिस का मकसद है. जिस तरीके से नशे का प्रभाव बागेश्वर में बढ़ रहा है, उसे रोकने के लिए सख्त और प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. आज देहरादून के 5 युवाओं को चरस के साथ पकड़ा है. जिन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःयूट्यूबर पर महिला को धमकाने का आरोप, श्रीनगर थाने में मुकदमा दर्ज