बागेश्वर: भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे 2 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं. उत्तराखंड के बागेश्वर मूल के मनीष पांडे दक्षिण भारतीय अभिनेत्री आश्रिता शेट्टी से शादी करने जा रहे हैं.
उत्तराखंड की बहू बनेगी साउथ की ये एक्ट्रेस, क्रिकेटर मनीष पांडे से रचाएंगी शादी
उत्तराखंड मूल के भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे दक्षिण अभिनेत्री आश्रिता शेट्टी से शादी रचाने जा रहे हैं. मनीष पांडे 2 दिसंबर को कुमाऊंनी और दक्षिण भारतीय रीति-रिवाज के साथ आश्रिता शेट्टी से शादी करेंगे.
बागेश्वर के दो फाड़ गांव निवासी मनीष पांडे भारतीय टीम के फायर ब्रांड क्रिकेटर हैं लेकिन, वर्तमान में उनका परिवार बागेश्वर में नहीं रहता. मनीष पांडे ने कर्नाटक से विजय हजारे ट्रॉफी में कप्तानी करने के साथ-साथ आईपीएल में सबसे पहले शतक लगने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं. मनीष पांडे अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी बन कर उभरे हैं.
मनीष पांडे 2 दिसंबर को दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री आश्रिता शेट्टी के साथ कुमाऊं रीति रिवाज और दक्षिण भारतीय रीति-रिवाज के साथ सात फेरे लेने जा रहे हैं. आश्रिता शेट्टी दक्षिण भारतीय सीनेमा में 5 से ज्यादा फिल्मों में अभिनेत्री का रोल निभाने के बाद साउथ की फिल्मों में एक बड़ा चेहरा बन चुकी हैं. आश्रिता सेठी कुमाऊं की बहू बनने और मनीष पांडे के साथ सात फेरे लिए जाने पर लोग उनको बधाई दे रहे हैं.