बागेश्वरः जिलाधिकारी विनीत कुमार ने टीआरसी बैजनाथ में बन रहे कोविड सेंटर और डिग्री कॉलेज में बन रहे नए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. डीएम ने बताया कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. जिसके मद्देनजर टीआरसी बैजनाथ व बागेश्वर डिग्री कॉलेज में कोविड सेंटर बनाया जा रहा है.
डीएम ने इस दौरान कौसानी स्टेजिंग एरिया का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही बाहर से आने वाले प्रवासियों व यात्रियों की स्पष्ट जानकारी भी ली. डीएम विनीत कुमार ने सभी अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए.