उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर में कोरोना से मौत का बढ़ा आंकड़ा, अब तक 22 लोगों ने तोड़ा दम - बागेश्वर सीएमओ डॉ. बीडी जोशी

प्रदेश में कोरोना कहर बरपा रहा है और दिनों-दिन मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. वहीं बागेश्वर में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है.

Bageshwar
जिले में कोरोना से मौत का बढ़ा आंकड़ा, अब तक 22 ने तोड़ा दम

By

Published : May 2, 2021, 10:37 AM IST

Updated : May 2, 2021, 11:35 AM IST

बागेश्वर: प्रदेश के साथ ही बागेश्वर में भी कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जनपद में कोरोना मरीजों के मौत का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ रहा है. वहीं जनपद में कोरोना से हुई मौतों की संख्या अब तक 22 हो गई है. सीएमओ डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि काफलीगैर से 108 सेवा से गंभीर हालत में 46 वर्षीय व्यक्ति को जिला अस्पताल लाया गया था. जो कोरोना पॉजिटिव था, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

बागेश्वर में कोरोना से मौत का बढ़ा आंकड़ा

बताया जा रहा है कि पहले मरीज का घर पर ही इलाज चल रहा है, तबीयत ज्यादा खराब होने पर परिजनों ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती किया. जिसे 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया था. सीएमओ डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि जनपद में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, उन्होंने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

पढ़ें:पॉजिटिव खबर: 7 महीने के बच्चे ने 12 दिन में कोरोना को हरा दिया

साथ ही उन्होंने बताया कि बीते दिन काफलीगैर से 108 सेवा से गंभीर हालत में एक 46 वर्षीय व्यक्ति को जिला अस्पताल लाया गया था. जो कोरोना संक्रमित था, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Last Updated : May 2, 2021, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details