उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर में कोविड गाइलाइन का नहीं किया जा रहा पालन, प्रशासन बेखबर - Corona guidelines are not being followed

बागेश्वर में पुलिस/प्रशासन बाजारों और सार्वजनिक स्थानों में मास्क और सामाजिक दूरी (Bageshwar covid Guidelines) का पालन करवाने ‌की जहमत तक नहीं उठा रहा. जिले में आरटीपीसीआर जांच बंद है, जबकि कोरोना एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है.

Bageshwar
बागेश्वर हॉस्पिटल

By

Published : Apr 30, 2022, 10:01 AM IST

बागेश्वर: देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही अब कोरोना ने प्रदेश में भी दस्तक दे दी है. देहरादून और नैनीताल जिला प्रशासन कोविड के फैलाव को रोकने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने लगा है, लेकिन बागेश्वर में प्रशासन बेखबर नजर आ रहा है. जिले में आरटीपीसीआर जांच बंद है. पुलिस/प्रशासन बाजारों और सार्वजनिक स्थानों में मास्क और सामाजिक दूरी (Bageshwar covid Guidelines) का पालन करवाने ‌की जहमत तक नहीं उठा रहा.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड हेल्थ बुलेटिन भी जारी नहीं किया जा रहा है. पिछले वर्षों तक कोरोना के कहर ने जिले को भी प्रभ‌ावित किया था. महामारी में जिले के 56 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. हालांकि टीकाकरण के बाद मौत के आंकड़ों में काफी कमी आई, लेकिन टीका लगाने के बाद भी संक्रमण नहीं रुका. विशेषज्ञ भी टीकाकरण के बाद संक्रमण होने की संभावना बार-बार जताते रहे हैं. बावजूद इसके‌ जिले में सजगता और सतर्कता को लेकर गंभीरता से कार्य नहीं किया जा रहा है.

पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना ने लगाया शतक, शुक्रवार को मिले 21 नए मरीज

आरटीपीसीआर जांच बंद होने को विभाग बजट की कमी से जोड़ रहा है. वहीं उपनल कर्मचारियों को हटाने से भी असर पड़ने की बात कही जा रही है. मास्क और सामाजिक दूरी के पालन के लिए पुलिस-प्रशासन को शासन की गाइडलाइन का इंतजार है. ऐसे में किस तरह से कोविड की संभावित चौ‌थी लहर को फैलने से रोका जाएगा, इसका जबाव किसी के पास नहीं है. वहीं प्रभारी सीएमओ (Bageshwar incharge CMO) हरीश पोखरिया ने बताया कि सभी साइटों में जांच शुरू की जाएगी और सभी से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details