उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: डेढ़ साल से अधर में लटका पार्किंग का निर्माण कार्य, रोज जाम से जूझ रहे हैं लोग - उत्तराखंड न्यूज

बागेश्वर ज़िले में गाड़ियां लगातार बढ़ रही हैं और पार्किंग की जगह कम पड़ रही है. हालत ये है कि सड़क हो या मैदान, बाज़ार हों या मोहल्ले, यहां-वहां हर तरफ गाड़ियां बेतरतीब तरीके से खड़ी रहती हैं. इन गाड़ियों की वजह से यातायात व्यवस्था भी गड़बड़ा जाती है. सड़क पर गाड़ियां पार्क रहती हैं, इस वजह से पैदल चलना तक दूभर है.

बागेश्वर

By

Published : Aug 11, 2019, 7:09 AM IST

बागेश्वर:शहर में लंबे समय से वाहन पार्किंग की मांग हो रही है. पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए नगर पालिका ने एक निजी जमीन स्वामी से चौपहिया व दोपहिया वाहनों के लिए प्राइवेट पार्किंग निर्माण के लिए अनुबंध किया था, लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी पार्किंग स्थल पर निर्माण का काम शुरू नहीं हो पाया. जिसको लेकर अब नगर पालिका ने सख्त रुख अपना लिया है.

पढ़ें- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी फुनकू दास के बलिदान को किया याद, प्रीतम सिंह ने प्रतिमा का अनावरण

बागेश्वर शहर में गाड़ियों के पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. संकरी सड़कों पर गाड़ियां खड़ी करने को लोग मजबूर हैं. जिस कारण वहां जाम लगा रहता है. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका ने एक निजी भूमि स्वामी से पार्किंग निर्माण को लेकर अनुबंध किया था. 6 माह में पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा होना था, लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी पार्किग के नाम पर एक पत्थर भी नहीं लगा है.

रोज जाम से जूझ रहे हैं लोग

पढ़ें- किन्नर मारपीट मामला: रजनी रावत गुट को मिली राहत, शिकायतकर्ता ने वापस लिया मुकदमा

वहीं नगर पालिका के अधिशासी अभियंता का कहना है कि अनुबंध की शर्तों के विपरीत जा कर निर्माण कार्य में देरी की जा रही है. जमीन स्वामी ने जिस स्थान पर पार्किंग निर्माण के लिए भूमि का कटान किया है. वहां पर बारिश के चलते भूकटाव हो रहा है. जिसका असर 7 घरों पर पड़ा है, वो खतरे की जद में है जो कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकते हैं. इस बारे में अनुबंधकर्ता को कई बार नोटिस भेजा जा चुका है. जल्द से जल्द निर्माण कार्य नहीं होने और किसी भी तरह की हानि होने पर पूर्ण जिम्मेदारी अनुबंध करता की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details