बागेश्वर: पिंडर नदी में लोहे के स्पान पुल (Bageshwar Pindar river) का निर्माण कार्य जोरशोर से चल रहा है. पुल निर्माण सामग्री पहुंच गई है और विभाग मार्च तक पुल का निर्माण पूरा कराने की बात कह रहा है. जिसके बनने से लोगों को सफर आसान होगा.
पिंडारी ग्लेशियर (Bageshwar Pindari Glacier) विश्व प्रसिद्ध ट्रैकिंग रूट है. देश और विदेशों के हजारों लोग इस ट्रैक की चढ़ाई कर चुके हैं. प्रकृति की इस खूबसूरत नेमत को 2013 में पहले कुदरत के कहर से जूझना पड़ा था. आपदा में पिंडर और कफनी नदी (Bageshwar Pindar and Kafni River) को पार करने के लिए बनाए गए लकड़ी के पक्के पैदल पुल ध्वस्त हो गए थे. जिसके बाद से हर साल कफनी और पिंडर नदी पर लकड़ी के कच्चे पुलों का निर्माण किया जाने लगा. बारिश के दौरान कच्चे पुल बह जाने से संपर्क कट जाता था और ट्रैकरों व स्थानीय लोगों को परेशानी उठानी पड़ती थी. बारिश बंद होने के बाद फिर से कच्चे पुल बनाए जाते हैं. बार-बार परेशानी से जूझ रहे स्थानीय लोगों ने पिंडर नदी में पक्के पुल का निर्माण कराने की मांग की.
पढ़ें-रो पड़े हरक सिंह रावत, बोले- बिना बताए बीजेपी ने मुझे निकाल दिया