बागेश्वर:विरोध के बाद आखिरकार रंगथरा-मजगांव-चौनाला मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पुलिस की मौजूदगी में शुरू हो गया है. इससे पहले सेरी गांव के ग्रामीणों ने मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने दिया था, जबकि मजगांव के लोग न्यायालय का हवाला देते रहे और निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर अवमानना की कार्रवाई की धमकी भी देते रहे. जिसके बाद पूरा मामला डीएम तक पहुंचा. डीएम ने निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश के बाद लोनिवि (लोक निर्माण विभाग) के अधिकारी पुलिस बल के साथ निर्माण स्थल पहुंचे और सड़क कटान का कार्य शुरू किया. इस दौरान ग्रामीण भी वहां पहुंचे लेकिन उन्होंने कोई विरोध नहीं किया गया.
कमेड़ीदेवी-स्यांकोट मोटर मार्ग के एक बैंड से रंगथरा-मजगांव-चौनाला की दो किलोमीटर सड़क स्वीकृत है. स्वीकृती के बाद से ही सड़क को लेकर विवाद चल रहा है. सेरी गांव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण का विरोध करना शुरू कर दिया था. उनका कहना है कि विभाग ने पूर्व में जहां सर्वे किया था, वहीं से सड़क निर्माण करें. सड़क के लिए वह अपने बांज के जंगल में आरी नहीं लगने देंगे. वहीं मजगांव के लोगों का कहना है कि हाई कोर्ट के आदेश का पालन विभाग को हर हाल में करना होगा. अगर विभाग ने सड़क नहीं बनाई तो उसे अवमानना नोटिस भेजा जाएगा. इसी विवाद के चलते बीती 22 जनवरी और पांच फरवरी को लोनिवि को निर्माण कार्य का काम सेरी के ग्रामीणों ने नहीं करने दिया. मामला जिलाधिकारी के पास पहुंचा. डीएम ने निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश लोनिवि कपकोट को दिए.