उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरयू नदी पर पुल का काम दोबारा शुरू, नुमाइशखेत मैदान की दूरी होगी कम - बागेश्वर हिंदी समाचार

बागनाथ मंदिर और नुमाइशखेत के बीच सरयू नदी पर पुल बनाने का काम रुकवा दिया गया था, जो फिर से शुरू हो गया है.

Bageshwar
फिर से शुरू हुआ पुल का काम

By

Published : Apr 13, 2021, 9:26 PM IST

बागेश्वर:बागनाथ मंदिर और नुमाइशखेत के बीच सरयू नदी में स्टील गार्डर पुल बनाने का रोक दिया गया था, जो फिर से शुरू हो गया है. पुल का निर्माण होने से बागनाथ मंदिर से नुमाइशखेत मैदान जाने के लिए लोगों को 1 किलोमीटर की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. बताया जा रहा है कि पुल बनने के बाद यह दूरी महज 70 मीटर हो जाएगी.

बागनाथ मंदिर और नुमाइशखेत के बीच सरयू नदी में पर पुल बनाने के लिए शासन ने राज्य योजना से 70 मीटर स्पान का स्टील गार्डर पुल बनाने की स्वीकृत दी थी. इसके लिए 3.16 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं. पुल की चौड़ाई 2.75 मीटर होगी. पुल के निर्माण की कवायद काफी पहले शुरू हो गई थी. लेकिन नुमाइशखेत की ओर का एबटमेंट बनने के बाद पुल का निर्माण कार्य रुकवा दिया गया था. वहीं, लोक निर्माण विभाग की ओर से पुल का निर्माण कार्य फिर से शुरू करा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़ जिला जज परिवार समेत पाए गए कोरोना पॉजिटिव, हुए होम आइसोलेट

वहीं, लोनिवि का कहना है कि यह पुल वाहनों के संचालन में भी सक्षम होगा, लेकिन बागनाथ मंदिर क्षेत्र की संकरी सड़क के कारण इस पुल पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकेगी. इसके बावजूद यह पुल बागनाथ मंदिर और नुमाइशखेत के बीच आवाजाही को सरल बना देगा. लोनिवि के EE केके तिलारा ने बताया कि बागनाथ मंदिर और नुमाइशखेत के बीच पुल का निर्माण कार्य इसी साल पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details