बागेश्वर:बागनाथ मंदिर और नुमाइशखेत के बीच सरयू नदी में स्टील गार्डर पुल बनाने का रोक दिया गया था, जो फिर से शुरू हो गया है. पुल का निर्माण होने से बागनाथ मंदिर से नुमाइशखेत मैदान जाने के लिए लोगों को 1 किलोमीटर की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. बताया जा रहा है कि पुल बनने के बाद यह दूरी महज 70 मीटर हो जाएगी.
बागनाथ मंदिर और नुमाइशखेत के बीच सरयू नदी में पर पुल बनाने के लिए शासन ने राज्य योजना से 70 मीटर स्पान का स्टील गार्डर पुल बनाने की स्वीकृत दी थी. इसके लिए 3.16 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं. पुल की चौड़ाई 2.75 मीटर होगी. पुल के निर्माण की कवायद काफी पहले शुरू हो गई थी. लेकिन नुमाइशखेत की ओर का एबटमेंट बनने के बाद पुल का निर्माण कार्य रुकवा दिया गया था. वहीं, लोक निर्माण विभाग की ओर से पुल का निर्माण कार्य फिर से शुरू करा दिया गया है.