बागेश्वर:बिजली के उन बकायेदारों पर अब कनेक्शन काटने की तलवार लटक गई है जिन्होंने अंतिम तिथि पर भी बिल जमा नहीं किए. अब विभाग उनके कनेक्शन काटने की कार्रवाई करने जा रहा है. ब्याज माफी योजना का जिले के 8,392 उपभोक्ताओं ने फायदा उठाया. इसके एवज में विभाग ने 7 लाख, 34 हजार रुपये माफ किए.
बता दें कि, मार्च का महीना वित्त वर्ष का अंतिम महीना होता है. विभाग इस महीने सारी वसूली करता है. ऊर्जा निगम पिछले एक सप्ताह से लोगों को बिजली के बिलों को जमा करने की अपील कर रहा था. विभाग द्वारा नगर क्षेत्र में वाहनों के माध्यम से लोगों को आगाह भी किया जा रहा था. इसके बावजूद भी कई उपभोक्ता बिजली के बिल जमा नहीं कर पाए. अब विभाग ऐसे उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की तैयारी में जुट गया है.