उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिल जमा करने की तिथि समाप्त, अब कनेक्शन काटने की होगी कार्रवाई - बिजली बिल बकायेदारों के कटेंगे कनेक्शन

बागेश्वर में बिजली के उन बकायेदारों पर अब कनेक्शन काटने की तलवार लटक गई है जिन्होंने बिल जमा नहीं किए. बिल जमा करने की अंतिम तिथि चली गई है.

electricity-bill
electricity-bill

By

Published : Mar 25, 2021, 7:16 AM IST

बागेश्वर:बिजली के उन बकायेदारों पर अब कनेक्शन काटने की तलवार लटक गई है जिन्होंने अंतिम तिथि पर भी बिल जमा नहीं किए. अब विभाग उनके कनेक्शन काटने की कार्रवाई करने जा रहा है. ब्याज माफी योजना का जिले के 8,392 उपभोक्ताओं ने फायदा उठाया. इसके एवज में विभाग ने 7 लाख, 34 हजार रुपये माफ किए.


बता दें कि, मार्च का महीना वित्त वर्ष का अंतिम महीना होता है. विभाग इस महीने सारी वसूली करता है. ऊर्जा निगम पिछले एक सप्ताह से लोगों को बिजली के बिलों को जमा करने की अपील कर रहा था. विभाग द्वारा नगर क्षेत्र में वाहनों के माध्यम से लोगों को आगाह भी किया जा रहा था. इसके बावजूद भी कई उपभोक्ता बिजली के बिल जमा नहीं कर पाए. अब विभाग ऐसे उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की तैयारी में जुट गया है.

पढ़ें:रक्षा मंत्रालय ने लैंसडाउन में डॉप्लर रडार लगाने की दी स्वीकृति, जानें क्या है खासियत

ऊर्जा निगम के ईई भाष्कर पांडेय ने बताया कि 24 मार्च बिल जमा करने की अंतिम तिथि थी. यह तिथि निकल गई है. अब बिल जमा न करने वालों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि जिले में ब्याज माफी योजना के अंतर्गत 24 मार्च तक 8,392 उपभोक्ता लाभ उठा चुके हैं और उनके बिलों में लगा ब्याज 7 लाख, 34 हजार रुपये माफ किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details