उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रशासन पर कांग्रेसियों का आरोप, कहा- गुलदार पकड़ने की मांग पर दर्ज किए मुकदमें

गरुड़ क्षेत्र में गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए कांग्रेसियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क जाम कर दी थी. इसके लिए कांग्रेसियों का आरोप है कि प्रशासन ने सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किए हैं.

congressmen, कांग्रेसियों का आरोप
कांग्रेसियों ने लगाया प्रशासन पर आरोप.

By

Published : Dec 5, 2019, 7:43 PM IST

बागेश्वर: गरुड़ क्षेत्र में गुलदार का आतंक छाया हुआ है. इसके चलते कांग्रेसियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. वहीं, पुलिस ने जाम करने वालों के खिलाफ मुकदमा कर लिया. इस कार्रवाई से कांग्रेसी भड़क उठे हैं. कांग्रेसियों का आरोप है कि जाम लगाने वालों में विभिन्न गांवों के लोग थे, जिनमें से केवल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं पर ही केस दर्ज किए गए हैं.

कांग्रेसियों ने लगाया प्रशासन पर आरोप.

दरअसल, डेढ़ साल पहले गरुड़ क्षेत्र में एक ही महीने मे गुलदार ने चार बच्चों को निवाला बना लिया था. इसके बाद ग्रामीणों ने सर्वदलीय संघर्ष समिति बनाकर गुलदार को आदमखोर करने की मांग को लेकर रोड जाम कर दी. इसी प्रदर्शन के चलते प्रशासन ने ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.

ये भी पढ़ें:शीतकालीन सत्र: पहले दिन विधायकों ने सदन में निकाले 'प्याज के आंसू', असल मुद्दे रहे गायब

प्रशासन द्वारा प्रदर्शनकारियों पर की गई इस कार्रवाई पर कांग्रेसियों ने आक्रोश जताया है. कांग्रेसियों का आरोप है कि इस विरोध प्रदर्शन में ग्रामीणों के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ता भी शामिल थे. लेकिन प्रशासन ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया है. साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि जांच अधिकारी द्वारा सरकार के इशारे पर सुनियोजित तरीके से उन्हें फंसाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details