उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कांग्रेस नाराज, आंदोलन की दी चेतावनी - कांग्रेस प्रदर्शन

कोरोना काल में भी बागेश्वर में डॉक्टरों की कमी बनी हुई है. जिससे नाराज होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था सही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

bageshwar
सरकार के खिलाफ कांग्रेस कायकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Sep 5, 2020, 2:30 PM IST

बागेश्वर:जिले की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी रोष है. जिसे देखते हुए नाराज कार्यकर्ताओं ने बैजनाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिराहे पर प्रदेश सरकार और क्षेत्रीय विधायक का पुतला दहन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि 16 दिनों के भीतर डॉक्टरों की तैनाती नहीं हुई तो वह उग्र आंदोलन के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे.

सरकार के खिलाफ कांग्रेस कायकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

पढ़ें-सरकार के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, कहा- केवल अमीरों को पहुंच रहा फायदा

ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण आर्या के नेतृत्व में कार्यकर्ता शुक्रवार को बैजनाथ तिराहे पर एकत्रित हुए. जहां सभा का आयोजन कर वक्ताओं ने कहा कि पूरे देश में कोरोना जैसी महामारी फैली हुई है. स्वास्थ्य को लेकर लोग चिंतित हैं, इसके बावजूद जिले में डॉक्टरों की कमी बनी हुई है. वहीं गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड करने के लिए रेडियोलॉजिस्ट तक नहीं है. जिससे अस्पताल में आने वाले मरीज निराश होकर लौट रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने 20 सितंबर तक डॉक्टरों की तैनाती नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

बता दें कि जिले की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लंबे समय से लोगों में भारी नाराजगी है. वहीं, अल्ट्रासाउंड जैसी महत्वपूर्ण सुविधा भगवान भरोसे चल रही है, जिससे गर्भवती महिलाओं समेत अन्य मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details