बागेश्वर: कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता व प्रदेश की मीडिया प्रभारी जरिता लैतफलांग ने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही बागेश्वर जिला विकास प्राधिकरण एवं साल 2031 तक थोपी गयी महायोजना के अभिशाप से मुक्ति दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि जनपद के विकास के लिए सबको साथ लेकर कार्य किया जाएगा.
मीडिया से बात करते हुए जरिता लैतफलांग ने कहा कि जनता रोजगार, महंगाई बेरोजगारी, की समस्या से जूझ रही है. लेकिन भाजपा आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है. क्योंकि राज्य लगातार कर्ज के बोझ से दबे जा रही है, लेकिन डबल इंजन की सरकार इस ओर ध्यान ना देकर देश की परिसंपत्तियों को बेचने का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्य में बुनियादी विकास की नींव रखी.
उसके विपरीत भाजपा ने मुख्यमंत्री बदलने का काम किया. 4 साल में राज्य को 3 नए मुख्यमंत्री तो मिले लेकिन विकास कार्य देखने को नहीं मिला. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता की आवाज उठाना विपक्ष का काम है. लेकिन जो सरकार के खिलाफ आवाज दबाई जा रही है.
पढ़ें-CM धामी बोले- 'नो पेंडेंसी' पर सरकार का फोकस, विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध