उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर को महायोजना व प्राधिकरण की परेशानियों से मुक्त करेगी कांग्रेस: जरिता लैतफलांग - Bageshwar News

कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता व प्रदेश की मीडिया प्रभारी जरिता लैतफलांग ने बागेश्वर में महंगाई को लेकर सरकार को घेरा. साथ ही कहा कि राज्य लगातार कर्ज के बोझ से दबे जा रही है, लेकिन डबल इंजन की सरकार इस ओर ध्यान ना देकर देश की परिसंपत्तियों को बेचने का कार्य कर रही है.

bageshwar
कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता जरिता लैतफलांग

By

Published : Aug 29, 2021, 11:06 AM IST

बागेश्वर: कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता व प्रदेश की मीडिया प्रभारी जरिता लैतफलांग ने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही बागेश्वर जिला विकास प्राधिकरण एवं साल 2031 तक थोपी गयी महायोजना के अभिशाप से मुक्ति दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि जनपद के विकास के लिए सबको साथ लेकर कार्य किया जाएगा.

मीडिया से बात करते हुए जरिता लैतफलांग ने कहा कि जनता रोजगार, महंगाई बेरोजगारी, की समस्या से जूझ रही है. लेकिन भाजपा आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है. क्योंकि राज्य लगातार कर्ज के बोझ से दबे जा रही है, लेकिन डबल इंजन की सरकार इस ओर ध्यान ना देकर देश की परिसंपत्तियों को बेचने का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्य में बुनियादी विकास की नींव रखी.

जरिता लैतफलांग ने सरकार पर बोला हमला.

उसके विपरीत भाजपा ने मुख्यमंत्री बदलने का काम किया. 4 साल में राज्य को 3 नए मुख्यमंत्री तो मिले लेकिन विकास कार्य देखने को नहीं मिला. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता की आवाज उठाना विपक्ष का काम है. लेकिन जो सरकार के खिलाफ आवाज दबाई जा रही है.

पढ़ें-CM धामी बोले- 'नो पेंडेंसी' पर सरकार का फोकस, विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध

जरिता लैतफलांग ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद राज्य की जनता की भावनाओं के अनुरूप भू-कानून लागू करेगी. जबकि राज्य में थोपे गए विकास प्राधिकरण एवं महायोजना को तत्काल प्रभाव से समाप्त करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधानसभा वार जनभावनाओं के अनुरूप कार्य योजना बनाकर उन्हें सत्ता में आने के बाद पूरा करेंगे.

जनपद में जिला व महिला चिकित्सालय पृथक बनाये जाएंगे, टेलीमेडिसिन व एयर एम्बुलेंस से प्रत्येक विधानसभा को जोड़ा जाएगा. एक्स आर्मी व पैरामिलिट्री के लिए अलग चिकित्सालय के साथ जनपद खनन प्रभावित क्षेत्र में पॉलिटेक्निक कॉलेजों में माइनिंग ट्रेड की स्थापना की जायेगी.

पढ़ें-उत्तराखंड के करदाताओं को नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ, कृषि मंत्री ने लिया बड़ा फैसला

उन्होंने कहा कि एक जिले एक पहचान योजना के तहत कार्ययोजना बनाकर महिलाओं एवं स्वयं सहायता समूहों को रोजगार से जोड़ने के प्रयास किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य में भाजपा के खिलाफ परिवर्तन यात्रा निकालकर जनता की समस्याओं को उठाने का कार्य करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details