बागेश्वर:विधानसभा उपचुनाव हेतु नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार ने आज नामांकन किया है. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी मौजूद रहे. नामांकन के बाद ऐतिहासिक नुमाइश खेत मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोबिंद कुंजवाल ने कहा कि देश को बचाने के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है. अब हमें मिलकर लोकतंत्र को खत्म करने पर तुली बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा.
बीजेपी को उपचुनाव में सीखाया जाएगा सबक:पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोबिंद कुंजवाल ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार की मांग करने पर लाठी डंडों से मारा जा रहा है. कांग्रेस ने देश को आजाद कराया है, वो आजादी के महत्व को समझते हैं. बीजेपी आजादी को खत्म करने के साथ-साथ देश के लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है. ऐसे में उसे इस उपचुनाव में सबक सिखाया जाएगा.
बागेश्वर में परिवर्तन की ऋतु आ चुकी:नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि बागेश्वर में परिवर्तन की ऋतु यानी बसंत ऋतु आ चुकी है. भाजपा हर बार झूठ बोलती है. आज कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है. शिल्पकार समाज को मुख्य धारा में लाने का काम कांग्रेस ने किया है, जबकि बीजेपी ने उनके साथ-साथ सभी को पीछे ले जाने का काम किया है. फुट करो और राज करो भाजपा की नीति है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वापसी का फैसला यहां की जनता को लेना है. समाज को जोड़ने वालों के साथ जाना है या समाज को तोड़ने वालों के साथ जाना है.
भाजपा ने उत्तराखंड को बर्बाद करने का किया काम:प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भाजपा द्वारा लगातार उत्तराखंड को बर्बाद करने का काम किया गया है. बागेश्वर में भी 20 साल से भाजपा के उम्मीदवार को जनता ने जिताया, लेकिन बागेश्वर में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और समस्याएं आज भी जस की तस बनी हुई हैं. उन्होंने कहा कि सीवर लाइन आज तक नहीं बन पाई है. लोग सड़कों की मांग करते-करते थक गए हैं, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिल रहा है.
बागेश्वर की जनता की सदन तक पहुंचेगी आवाज:कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार ने कहा कि बागेश्वर की जनता को पिछले चार चुनाव से एक ही परिवार ने छला है. आज हमें बागेश्वर को विकास की नई रफ्तार देने का काम करना होगा. उन्होंने कहा की मैं भाजपा के भाचाचार से देश और उत्तराखंड को बचाने का काम करूंगा. इस बार हम दुगुने वोटों से जीत हासिल करेंगे. हम द्वेष की राजनीति नहीं करते हैं. सड़क से लेकर सदन तक आपकी आवाज बुलंद करने का काम करूंगा.