बागेश्वर:प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है.जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. सत्यप्रकाश त्रिपाठी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सोमवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संज्ञान में आया है कि उन्होंने कोरोना का टीका ही नहीं लगवाया है. दूसरी ओर जिले में कोरोना संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए हैं.
सोमवार को सीएमएस डॉ. त्रिपाठी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि वह होम आइसोलेशन में हैं. उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि डॉ. त्रिपाठी ने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है. सीएमएस त्रिपाठी से संपर्क करने के लिए कई बार फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन ही नहीं उठाया.