देहरादून/बागेश्वरः मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सीएम आवास स्थित कैंप कार्यालय से प्रदेश के 5 अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का वर्चुअली लोकार्पण किया. साथ ही एक ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का शिलान्यास भी किया. ऐसे में माना जा रहा है कि अब मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी.
बता दें कि पिथौरागढ़ में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की मदद से 600 एलपीएम (लीटर प्रति मिनट) का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाया जा रहा है. बागेश्वर में स्थापित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के लिए समाजसेवी गोपाल गोस्वामी ने सीएसआर के तहत प्रदान किया है. जबकि, चंपावत, पिथौरागढ़ और देहरादून में स्थापित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट भारत सरकार की ओर से पीएम केयर फंड के तहत राज्य को मिले हैं.
सीएम ने इन पांच ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का किया लोकार्पण
- जिला अस्पताल बागेश्वर में 250 एलपीएम का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट.
- जिला अस्पताल चंपावत में 100 एलपीएम का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट.
- जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में 200 एलपीएम का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट.
- हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट 1000 एलपीएम का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट.
- कोरोनेशन अस्पताल देहरादून में 1000 एलपीएम का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट.
ये भी पढ़ेंःCHC हिंडोलाखाल में लगेगी ऑक्सीजन प्लांट, प्रवासी आए आगे
वहीं, इन पांचों संयत्रों से रोजाना 4.76 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन होगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि बीते तीन महीने में राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए तेजी से कार्य हुआ है. कोविड की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी तैयारियां की गई है. आईसीयू, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन बेड की संख्या में काफी वृद्धि की गई है. सीएचसी स्तर तक भी कोविड केयर सेंटर बनाए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से ऋषिकेश और हल्द्वानी में 500-500 बेड के आधुनिक कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं. इनमें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं. इन कोविड केयर सेंटरों में बच्चों के वार्ड के सामने उनके माता और पिता के लिए भी रहने की व्यवस्था की गई है. साथ ही कहा कि सीएचसी स्तर तक ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं.
राज्य को मिलेंगे 2,494 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 6,231 ऑक्सीजन सिलेंडरः CM