बागेश्वर:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर की जनता को बड़ी सौगात दी है. सीएम धामी ने पहले कांडा में कांडा महोत्सव का शुभारंभ किया. इसके बाद कपकोट में 273 करोड़ 31 लाख की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत और स्वामी यतीश्वरानंद भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बागेश्वर से उनका काफी पुराना नाता है. यहां के दोनों विधायक काफी सक्रिय रहते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा जनता से किए गए वादों को पूरा करती है. हमारे फैसले हमेशा से उत्तराखंड के हित में रहे हैं. डबल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड में एक लाख करोड़ की योजनाओं का लाभ दिया है. उत्तराखंड को एक दिन हिंदुस्तान का अग्रणी राज्य बनाया जाएगा.
सीएम ने कहा कि हम लगातार काम कर रहे हैं. बाबा केदार धाम के पुनर्निर्माण के कार्य हों या अन्य क्षेत्र, सबके विकास कार्यों पर तेजी से काम हो रहा है. किसी भी क्षेत्र का विकास पीएम मोदी की नजर से छूटा नहीं है. उज्ज्वला योजना हो या आयुष्मान योजना, ये सब भाजपा की देन हैं. सीएम ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके परिवार की पार्टी में सब तय होता है. हमारी पार्टी में लोकतांत्रिक तरीके से कार्य होता है. यहां जमीनी स्तर का कार्य करने वाला कब क्या बन जाता है ? किसी को पता नहीं चल पाता है.