बागेश्वर:सीएम पुष्कर सिंह धामी उपचुनाव के लिए बागेश्वर दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम धामी ने मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों से कुशलक्षेम पूछी. वहीं लोगों ने सीएम धामी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान लोगों ने सीएम धामी के सामने कई समस्याओं को रखा और उनके निस्तारण के लिए सीएम धामी ने अधिकारियों को मौके पर निर्देशित किया.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भौन खोला गांव का किया दौरा, लोगों से कुशलक्षेम पूछी - Bageshwar latest news
CM Pushkar Singh Dhami बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को मतदान होगा. जिसके लिए बीजेपी के साथ ही तमाम पार्टियों ने ताकत झोंक दी है. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी चुनाव के मद्देनजर बागेश्वर जिले के दौरे पर हैं. इस कड़ी में सीएम धामी ने मॉर्निंग वॉक के दौरान गरुड़ के भौन खोला गांव पहुंचे, जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 3, 2023, 11:06 AM IST
|Updated : Sep 3, 2023, 11:12 AM IST
गौर हो कि बागेश्वर उपचुनाव को लेकर भाजपा डोर टू डोर जाकर लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही है. वहीं भाजपा नेता इस चुनाव में बंपर जीत का दावा करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने भी बागेश्वर उपचुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है और पार्टी के बड़े नेता जिले में डेरा जमाए हुए हैं. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपचुनाव के लिए बागेश्वर दौरे पर हैं.इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी गरुड़ के भौन खोला गांव पहुंचे और लोगों से मुलाकात की.
पढ़ें-बागेश्वर उपचुनाव: CM ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- कांग्रेस को वोट देना मतलब जहर पीना, भ्रष्टाचार का मतलब कांग्रेस
इस मौके पर ग्रामीणों ने सीएम के सामने क्षेत्र की समस्याओं को उठाया, मुख्यमंत्री ने समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. सीएम धामी ने कहा कि सरकार लोगों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है. गौर हो कि बीते दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी क्षेत्र का दौरा किया और भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे. इसके साथ ही सीएम धामी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस को वोट देना जहर पीने के समान है.