बागेश्वर: बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बागेश्वर जिले में कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम ने 132/33 केवी विद्युत उप संस्थान का उद्घाटन भी किया. जिसके बाद उन्होंने कहा कि ये कुमाऊं का पहला बड़ा उप संस्थान है. इसके बन जाने से कुमाऊं में बिजली की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी.
बुधवार को सीएम ने कुमाऊं मंडल को कई सौगातें दीं. बागेश्वर पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यहां 58 करोड़ 06 लाख 01 हजार की लागत वाली 44 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा प्रशासन एवं एनआईसी द्वारा विकसित जागेश्वर मंदिर प्रबन्धन समिति के पोर्टल का भी उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मार्च में उनकी सरकार को तीन साल पूरे होने जा रहे हैं. ऐसे में सरकार उत्तराखंड में सन्तुलित विकास पर जोर दे रही है.
CM ने बागेश्वर को दी कई योजनाओं की सौगात पढ़ें-ग्रामीणों ने रेलवे विभाग पर लगाया ठगी का आरोप, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत और परिवहन मंत्री यश्पाल आर्य ने बिलौना में रोडवेज बस अड्डे का भी उद्घाटन किया. इस दौरान दिल्ली के लिए दो बसों को हरी झंड़ी दिखाई गई. इसके बाद उन्होंने बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के लिये 1 अरब 26 करोड़ 41 लाख 03 हजार की लागत वाली 26 योजनाएं तथा कपकोट विधानसभा क्षेत्र के लिये 31 करोड़ 64 लाख 98 हजार की लागत वाली ऊर्जा विभाग, पेयजल, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, वन विभाग, शिक्षा विभाग, पूर्ति विभाग, परिवहन विभाग, सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा और नगर विकास की 18 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
पढ़ें-फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षाः उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने की फिर से परीक्षा कराने की मांग, सचिव से की शिकायत
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव सिंह सहित विधायक चंदन राम दास, विधायक बलवंत सिंह भौर्याल तथा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी सेवाओं की लिमिट है, जिसके कारण हमें स्वरोजगार अपनाना होगा. उन्होंने लोगों से क्लस्टर खेती पर ध्यान देने के साथ ही मार्केट वेल्यू वाले सेब, आडू, कीवी फलों के उत्पादन पर जोर देने की बात कही.