उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरायणी मेले का सीएम धामी करेंगे उद्घाटन, बागेश्वर डीएम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

बागेश्वर उत्तरायणी मेला को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है. आज डीएम और एसएसपी ने अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने संबंधित विभागों को समय से मेले की तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 11, 2023, 10:34 PM IST

बागेश्वर:सीएम पुष्कर धामी बागेश्वर में आयोजित होने वाले उत्तरायणी मेले का शुभारंभ करेंगे. इस मेले को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है. बागेश्वर डीएम और जिला प्रशासन ने मेले की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बता दें कि 14 जनवरी को उत्तरायणी मेला का शुभारंभ होगा.

उत्तरायणी मेले की तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी अनुराधा पाल और पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा मेला क्षेत्र पहुंचे. जहां उन्होंने निर्माणाधीन सांस्कृतिक पंडाल, प्रदर्शनी, वीआईपी गैलरी के साथ ही सरयू घाट आरती क्षेत्र का निरीक्षण किया. नुमाईशखेत सांस्कृतिक पंडाल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मेलाधिकारी और ईओ नगर पालिका को स्टेज 10 फीट आगे बढ़ाने, बैरिकेडिंग के साथ ही सेफ हाउस बनाने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें:मंदिर में मत्था टेकने पर जलती लकड़ी से दलित युवक को रात भर पीटा, पांच पर मुकदमा

डीएम ने सरयू घाट आरती क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा सरयू आरती को भव्य रूप दिया जाएगा. सरयू घाट के दोनों तटों पर 5100 दिये जलाने के साथ ही 10 महादीयो से महाआरती की जाएगी. इसके बाद आकर्षक लेजर शो का आयोजन होगा. उन्होंने पुलिस विभाग को संपूर्ण मेले क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश दिए. साथ ही वीआईपी गैलरी में पैनी नजर रखने के निर्देश दिए.

उन्होंने मेले क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से अस्थायी पुलिस चौकी के साथ ही खोया-पाया बूथ और अनाउंस व्यवस्था भी करने के निर्देश दिए. उन्होंने ईओ नगर पालिका और मेलाधिकारी को सारी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details