बागेश्वर: जनपद में इन दिनों शारदीय नवरात्र की धूम है. शारदीय नवरात्र के मौके पर नगर में देवी पूजा कमेटी ने दुर्गा पूजा का आयोजन किया. अष्टमी की देर रात गंगा आरती के दौरान पूरे सरयू और गोमति तटों पर दीप प्रज्वलित कर आतिशबाजी की गई. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने आरती का शुभारंभ किया. आरती के दौरान मां के जयकारों से बाबा बागनाथ की नगरी गूंज उठी. इस भव्य आयोजन को देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्वालु यहां पहुंचे. आरती के बाद ऐतिहासिक नुमाईखेत स्थित दुर्गा पंडालों में भजन-कीर्तनों की धूम रही.
दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष उमेश शाह ने कहा कि बाबा बागनाथ की नगरी में लगातार 35 सालों से दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है. उन्होंने बताया कि इस बार भी बड़ी धूमधाम से दुर्गा पूजा की जा रही है. उमेश शाह ने कहा कि यहां हरिद्वार की तर्ज पर गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है.