उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मां दुर्गा के जयकारों से गूंजी बाबा बागनाथ की नगरी, पंडालों में भजन-कीर्तनों की धूम - Ganga Aarti in Bageshwar

दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष उमेश शाह ने कहा कि  बाबा बागनाथ की नगरी में  लगातार 35 सालों से दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है.यहां होने वाली आरती के दौरान मां के जयकारों से बाबा बागनाथ की नगरी गूंज उठी. इस भव्य आयोजन को देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्वालु पहुंचे.

मां दुर्गा के जयकारों से गूंजी बाबा बागनाथ की नगरी.

By

Published : Oct 7, 2019, 9:30 AM IST

बागेश्वर: जनपद में इन दिनों शारदीय नवरात्र की धूम है. शारदीय नवरात्र के मौके पर नगर में देवी पूजा कमेटी ने दुर्गा पूजा का आयोजन किया. अष्टमी की देर रात गंगा आरती के दौरान पूरे सरयू और गोमति तटों पर दीप प्रज्वलित कर आतिशबाजी की गई. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने आरती का शुभारंभ किया. आरती के दौरान मां के जयकारों से बाबा बागनाथ की नगरी गूंज उठी. इस भव्य आयोजन को देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्वालु यहां पहुंचे. आरती के बाद ऐतिहासिक नुमाईखेत स्थित दुर्गा पंडालों में भजन-कीर्तनों की धूम रही.

मां दुर्गा के जयकारों से गूंजी बाबा बागनाथ की नगरी.

दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष उमेश शाह ने कहा कि बाबा बागनाथ की नगरी में लगातार 35 सालों से दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है. उन्होंने बताया कि इस बार भी बड़ी धूमधाम से दुर्गा पूजा की जा रही है. उमेश शाह ने कहा कि यहां हरिद्वार की तर्ज पर गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है.

पढ़ें-शिक्षा मंत्री और 3 विधायकों समेत 22 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष उमेश शाह ने बताया कि गंगा आरती को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि भक्तों की सुविधा को देखते हुए कमेटी ने सारे इंतजामात किये हैं. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि नवमी के मौके पर दुर्गा पूजा कमेटी भण्डारे का आयोजन करेगी. वहीं दशमी के दिन सुबह नगर में माता का डोला निकाला जाएगा. जिसे शाम को सरयू तट पर विदाई दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details