बागेश्वर:कपकोट तहसील के पौसारी गांव में देर शाम आंगन में खेल रहे दो सगे भाइयों पर ततैया के झुंड ने हमला कर दिया. ऐसे में इस हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां एक भाई ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, इलाज के दूसरे भाई की हालत स्थिर होने के बाद उसे घर भेज दिया है.
जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, कपकोट तहसील के दूरस्थ गांव पौसारी निवासी भूपेश राम के पांच वर्षीय बेटे प्रियांशु तथा तीन वर्षीय बेटे सागर अपने आंगन में खेल रहे थे. इसी बीच ततैया के झुंड ने उन पर हमला कर दिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, इलाज के दौरान छोटे भाई सागर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है. जबकि, प्रियांशु को इलाज के बाद घर भेज दिया है.