उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आंगन में खेल रहे दो सगे भाइयों पर ततैया के झुंड ने किया हमला, एक की मौत - कपकोट लेटेस्ट न्यूज

कपकोट तहसील अंतर्गत पौसारी गांव दो संगे भाइयों पर ततैया के झुंड ने हमला कर दिया. वहीं, इस घटना में छोटे भाई की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मासूम की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है.

Child dies due to wasps attack in kapkot bageshwar
Child dies due to wasps attack in kapkot bageshwar

By

Published : Nov 11, 2022, 6:45 PM IST

बागेश्वर:कपकोट तहसील के पौसारी गांव में देर शाम आंगन में खेल रहे दो सगे भाइयों पर ततैया के झुंड ने हमला कर दिया. ऐसे में इस हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां एक भाई ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, इलाज के दूसरे भाई की हालत स्थिर होने के बाद उसे घर भेज दिया है.

जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, कपकोट तहसील के दूरस्थ गांव पौसारी निवासी भूपेश राम के पांच वर्षीय बेटे प्रियांशु तथा तीन वर्षीय बेटे सागर अपने आंगन में खेल रहे थे. इसी बीच ततैया के झुंड ने उन पर हमला कर दिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, इलाज के दौरान छोटे भाई सागर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है. जबकि, प्रियांशु को इलाज के बाद घर भेज दिया है.

पढ़ें-टिहरी में 36 लोगों को दिया जा रहा मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण

वहीं, इस घटना के बाद से गांव में दहशत का मौहाल है. बताया जा रहा है कि तीन वर्षीय सागर आंगनबाड़ी में पढ़ने जाता था. ऐसे में उसकी मौत के बाद परिजन बेसु हैं. जिला अस्पताल की सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और शव पंचनामा भरकर उसे परिजनों को सौंप दिया है. इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details