उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM ने बागेश्वर को दी 94 करोड़ की योजनाओं की सौगात, जिला अस्पताल में ICU वॉर्ड का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बागेश्वर पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने बागेश्वर विधानसभा के लिए 94 करोड़ 24 लाख 23 हजार लागत की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

Pushkar Singh Dhami
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Oct 13, 2021, 2:28 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 7:16 PM IST

बागेश्वर:मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी पहली बागेश्वर पहुंचे. यहां उन्होंने 17 विभागों की 94 करोड़ 24 लाख 23 हजार लागत की जनकल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके साथ ही सीएम धामी ने महाविद्यालय परिसर बागेश्वर से सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कैंपस का भी शुभारंभ किया. उन्होंने जिला चिकित्सालय में आईसीयू वार्ड का उद्घाटन किया.

इन योजनाओं की मिली सौगात:मुख्यमंत्री धामी ने जिन योजनाओं का लोकार्पण किया है, उन योजनाओं में उत्तराखंड पेयजल निगम बागेश्वर के अंतर्गत विधासभा क्षेत्र बागेश्वर में पुलिस लाइन, छतीना, मेहरबूंगा, ढेलापाटन पंपिंग पेयजल योजना का निर्माण कार्य होगा.

बागेश्वर में पुष्कर सिंह धामी.

159.23 करोड़ की लागत से विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर में गरूड़ ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना का काम होगा. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत दाणुछीना से लोभचक-उडियार मोटरमार्ग का निर्माण 263.38 लाख रुपए से होगा.

अमसरकोट-सातरतवे मोटरमार्ग अपग्रेडेशन लंबाई 2.600 किमी लागत 182.18 लाख रुपए, गरूड़ बिनखोली से कोठो मोटरमार्ग किमी 1 में 24 मीटर स्टील गर्डर सेतु 122.5 लाख रुपए, पाना तरमोली मोटरमार्ग लंबाई 5 किमी लागत 464.29 लाख, बागेश्वर में ईवीएम एवं वीवीपैट भंडारण के लिए वेयर हाउस का निर्माण 211.06 लाख रुपए से होगा.

विकासखंड गरूड़ बैजनाथ मंदिर एवं सौंदर्यीकरण का कार्य लागत 67.53 लाख, ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा दफौट बनखोट मोटरमार्ग से आमखेत तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य लागत 228.40 लाख रुपए से होगा.

विश्व बैंक यूडीआरपीएएफ परियोजना के तहत विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर में भीटारकोट से जूनियर हाईस्कूल में 30 मीटर स्पान स्टील गर्डर पैदल सेतु का निर्माण कार्य लागत 179.31 लाख, दफौट मोटरमार्ग के किमी 36 में 70 मीटर स्पान स्टील डस स्टील मोटर मार्ग का निर्माण कार्य लागत 708.02 लाख, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत अमस्यारी में बूंगा मोटर मार्ग 155.47 लाख रुपए की लागत से बनेगा.

ये भी पढ़ेंःCM धामी ने विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों के लिए दी वित्तीय स्वीकृति

काफलीगैर से जाठा मोटर मार्ग लागत 162.31 लाख, ग्राम अमस्यारी के टीटोली तोक के ग्राम पंचायत बूंगा तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य लागत 45.54 लाख, राज्य योजना के अंतर्गत विकासखंड गरूड़ में पांडेखक्कर-खडेरिया मोटर मार्ग के किमी 1 व 2 में डामरीकरण का कार्य लागत 121.04 लाख आदि योजना का शिलान्यास किया गया.

अधिकारियों को चेतावनी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी विभागों की समस्याओं को निपटाने के लिए समिति गठित की गई है, जो सारे मामलों को सुनकर दो महीने के भीतर उनका निस्तारण करेगी. उन्होंने अफसरशाही पर अंकुश लगाने का काम किया और जो जरूरी था, वो बदलाव भी किए हैं. सरकार ने एक मंत्र दिया है, किसी भी काम को सरलीकरण कर करना होगा. कार्य का निस्तारण करना प्रमुख है. जनता की समस्या जिस स्तर का है, उसी स्तर पर समाधान करना होगा. आगे फाइल बढ़ाने की आदत सभी अधिकारी बदल दें.

ये भी पढ़ेंःCM धामी बोले- खटीमा के एक सिपाही का बेटा, अब सम्पूर्ण उत्तराखंड का बेटा है

सचिवालय नहीं पहुंचना चाहिए जनता की शिकायतःउन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी और अधिकारियों को दस बजे से लेकर बारह बजे तक अपने कार्यालय में रहना होगा. ताकि जनता को असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि जिले स्तर का काम सचिवालय नहीं पहुंचना चाहिए. यदि इस प्रक्रिया का उल्लंघन होता है तो अधिकारी की जिम्मेदारी तय होगी. साथ ही विधायकों से ऐसे अधिकारियों की सिफारिश नहीं करने को कहा.

बागेश्वर-टनकपुर रेल लाइन की मिलेगी सौगातः वहीं, सीएम धामी ने कहा कि बागेश्वर-टनकपुर रेल लाइन के लिए बजट जल्द पास जाएगा. उसकी फाइनल सर्वे के लिए बजट पास किया जा चुका है. जल्द ही जनता को रेल लाइन की सौगात मिल जाएगी. साथ ही कहा कि जिस स्तर पर हम काम कर रहे हैं, उससे उत्तराखंड का सर्वांगीण विकास होगा और उत्तराखंड हर क्षेत्र मे हिंदुस्तान का नंबर वन राज्य बन जाएगा. उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना में साढ़े तीन साल में 3 लाख 50 हजार लोगों को लाभ मिला है.

ये भी पढ़ेंःकैबिनेट के फैसले से नाखुश उपनल कर्मी सड़क पर उतरे, कहा- सरकार ने दिया धोखा

प्रदेशभर में खोला जाएगा ओपन जिमःमुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत ब्लॉक लेवल पर कैंप भी लगाया जाएगा. जिससे सारी परेशानियों को एक ही जगह पर दूर किया जा सके. युवाओं को स्वरोजगार के लिए सरकार प्राथमिकता से कार्य कर रही है. युवाओं को अब किसी भी फार्म के लिए कोई शुल्क जमा नहीं करना है. स्वस्थ युवा-स्वस्थ उत्तराखंड के तहत हर क्षेत्र में ओपन जिम खोला जाएगा.

विधायक चंदन राम दास की बेटी की शादी में शामिल हुए सीएमः वहीं, मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड को हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की आध्यात्मिक राज्य बनाया जाएगा. उधर, मुख्यमंत्री ने बागेश्वर विधानसभा के विधायक चंदन राम दास की पुत्री की शादी में भी प्रतिभाग कर उन्हें आर्शीवाद दिया.

Last Updated : Oct 13, 2021, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details