बागेश्वर: नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन ने शनिवार को बागेश्वर पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा बागनाथ के मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की. पहली बार बागेश्वर पहुंचे मुख्य न्यायाधीश ने यहां के सुंदरता की जमकर तारीफ की.
बागनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद मुख्य न्यायाधीश रंगनाथन अपनी पत्नी के साथ सरयू और गोमती नदी के संगम पर शिवार्चन भी किया. उन्होंने बाबा बागनाथ मंदिर और बागेश्वर के धार्मिक महत्व की भी जानकारी ली. हालांकि, इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाते हुए अनौपचारिक बातचीत की.