उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर के मुख्य शिक्षा अधिकारी को हुआ कोरोना, 47 कर्मियों के लिए गए सैंपल - शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के लिए सैंपल

बागेश्वर में कोरोना तेजी से पांव पसारने लगा है. जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी पद्मेंद्र सकलानी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोविड केयर सेंटर बागेश्वर में भर्ती कराया गया है.

मुख्य शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
मुख्य शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 20, 2021, 5:12 PM IST

बागेश्वर: जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी पद्मेंद्र सकलानी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. वे कुछ दिन पहले अपने ताऊ के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए देहरादून गए थे. जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

खबर है कि अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुआ एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित था. इसके बाद बागेश्वर आने पर उन्होंने सैंपल जांच के लिए दिया, जिसमें उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

ये भी पढ़ें:सरकारी अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन का स्टॉक नहीं, तेजी से हो रही कालाबाजारी

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोविड केयर सेंटर बागेश्वर में भर्ती कराया गया है. वहीं, मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से 47 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details