उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागश्वेर में महिला 'चीता' टीम का गठन, महिला अपराधों पर कसेगी नकेल - बागेश्वर चीता टीम का गठन न्यूज

महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला चीता पुलिस टीम का गठन किया गया है. डिग्री कॉलेज और कोचिंग संस्थानों के बाहर छात्राओं पर फब्तियां कसने वालों पर टीम कड़ी नजर रखेगी.

bageswar woman security updates, बागेश्वर चीता टीम का गठन न्यूज
चीता टीम करेगी महिलाओं की सुरक्षा.

By

Published : Jan 2, 2020, 11:35 PM IST

बागेश्वर :नवआगंतुक पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल ने जिले की जिम्मेदारी संभालते ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक अच्छी पहल की शुरुआत कर दी है. इसी क्रम में महिला चीता पुलिस टीम का गठन किया गया है. बता दें कि कोतवाली बागेश्वर में पहली बार महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा के लिए महिला चीता पुलिस टीम का गठन किया गया है. ये टीम उन स्थानों पर अधिक गश्त करेगी, जहां महिलाओं और छात्राओं की आवाजाही अधिक होती है.

चीता टीम करेगी महिलाओं की सुरक्षा.

पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल ने महिला चीता टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज और कोचिंग संस्थानों के बाहर छात्राओं पर फब्तियां कसने वालों पर टीम कड़ी नजर रखेगी. इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी. वहीं पुलिस अधीक्षक ने टीम को ब्रीफ करते हुए महिलाओं को सुरक्षा देने की बात कही है.

यह भी पढ़ें-9 और 10 जनवरी को विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री, तैयारियों में जुटा शासन

एसपी जुयाल ने कहा कि जिले में पहले से ही महिला हेल्पलाइन काम कर रही है. इसे और अधिक मजबूत करने के लिए कोतवाली में महिला चीता यूनिट का गठन किया गया है. भविष्य में इसे अन्य थानों में भी गठित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो महिलाएं या छात्राएं कोतवाली आने में असमर्थ हैं वे चीता टीम को अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगी. घरेलू हिंसा से लेकर समाज में महिलाओं पर होने वाले अपराध रोकने में यह टीम काफी कारगर साबित होगी. उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद टीम जांच करेगी, यदि मामला संगीन होगा तो मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details