बागेश्वर:कपकोट के दूरस्थ क्षेत्र पालनाधूरा और शुकचौना के जंगलों में अराजक तत्वों ने आग लगा दी. आग से पालनाधूरा के फल उत्पादकों के केले, संतरा, और माल्टा के पेड़ जलकर राख हो गए. ग्रामीणों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. ग्रामीणों ने अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
रविवार की शाम को अराजक तत्वों ने शुकचौना और पालनाधूरा के जंगलों में आग लगाई. सोमवार तड़के करीब तीन बजे जंगल की आग आबादी तक पहुंच गई. देखते ही देखते आग ने लोगों के केले, संतरे और माल्टा के बागानों को चपेट में ले लिया. आग गांव के होशियार सिंह कोश्यारी, गोपाल सिंह कोश्यारी के मकानों की ओर बढ़ने लगी. आग से घास के 16 ढेर जल गए. वन विभाग को आबादी में आग पहुंचने की सूचना दी गई. ग्रामीणों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक बाग जल गए थे.