उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अराजक तत्वों ने कपकोट के जंगलों में लगाई आग, कार्रवाई की मांग - bageshwar forest fire

कपकोट के दूरस्थ क्षेत्र पालनाधूरा और शुकचौना के जंगलों में अराजक तत्वों ने आग लगा दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

bageshwar
अराजक तत्वों ने कपकोट के जंगलों में लगाई आग

By

Published : Apr 13, 2021, 9:56 AM IST

बागेश्वर:कपकोट के दूरस्थ क्षेत्र पालनाधूरा और शुकचौना के जंगलों में अराजक तत्वों ने आग लगा दी. आग से पालनाधूरा के फल उत्पादकों के केले, संतरा, और माल्टा के पेड़ जलकर राख हो गए. ग्रामीणों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. ग्रामीणों ने अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

रविवार की शाम को अराजक तत्वों ने शुकचौना और पालनाधूरा के जंगलों में आग लगाई. सोमवार तड़के करीब तीन बजे जंगल की आग आबादी तक पहुंच गई. देखते ही देखते आग ने लोगों के केले, संतरे और माल्टा के बागानों को चपेट में ले लिया. आग गांव के होशियार सिंह कोश्यारी, गोपाल सिंह कोश्यारी के मकानों की ओर बढ़ने लगी. आग से घास के 16 ढेर जल गए. वन विभाग को आबादी में आग पहुंचने की सूचना दी गई. ग्रामीणों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक बाग जल गए थे.

पढ़ें:हरिद्वार में स्क्रैप के गोदाम में लगी भीषण आग, घंटों बाद पाया काबू

वहीं, प्रभागीय वनाधिकारी बीएस शाही ने बताया कि पालनीधूरा और शुकचौना के जंगल में लगी आग ग्रामीणों के सहयोग से बुझा ली गई है. जंगल में आग लगाने वाले तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details