बागेश्वरः ऐतिहासिक नुमाइशखेत मैदान में दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियां चल रही हैं. लेकिन कुछ अराजक तत्वों ने दुर्गा पूजा पंडाल में तोड़फोड़ कर दी. साथ ही कुछ मूर्तियां भी खंडित कर दीं. इस घटना के बाद दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों में भारी आक्रोश है. उन्होंने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.
दरअसल, बागेश्वर में शारदीय नवरात्रि 2022 (Shardiya Navratri 2022) में होने वाले दुर्गा पूजा महोत्सव (Bageshwar Durga Puja Mahotsav) के लिए तैयारियां चल रही हैं. नुमाइशखेत मैदान के कोने में दुर्गा पूजा का पंडाल बनाया गया है. पंडाल में इन दिनों मां दुर्गा समेत अन्य मूर्तियों के निर्माण का कार्य जोरशोर से चल रहा है. रविवार की रात करीब एक बजे के आसपास अराजक तत्वों ने निर्माणाधीन मां दुर्गा की मूर्ति (Maa Durga idol) को खंडित (Chaotic elements ruined idols) कर दिया.