बागेश्वर: पुलिस की कार्यप्रणाली और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने देश के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए थे. जिस पर बागेश्वर पुलिस ने अमल करना शुरू कर दिया है. बागेश्वर में पुलिस कार्यप्रणाली को और पारदर्शी बनाने के लिए सभी थानों में ऑडियोयुक्त सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की योजना है. यह काम अगले दस दिनों में पूरा कर लिया जाएगा.
जिले के सभी थानों पर अब तीसरी आंख की नजर होगी. थाने में आने-जाने वाले लोगों से लेकर ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के पल-पल की गतिविधि कैमरे में कैद होगी. इन कैमरों में वीडियो के साथ-साथ ऑडियो भी रिकॉर्ड होगी. यानि जो भी कार्रवाई पुलिस करेगी उसकी आवाज भी साफ होनी चाहिए.