बागेश्वरः अक्सर चुनाव के दौरान वोटरों को लुभाने की कोशिश की जाती है. ताकि, अपने प्रत्याशी, पक्ष या पार्टी को जीत दिलाई जा सके. इसके लिए धन बल का इस्तेमाल होता है. जिस पर लगाम लगाने के लिए उड़न दस्ता टीम गठित की जाती है. बागेश्वर में उपचुनाव होने हैं. ऐसे में उड़न दस्ता टीम चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में बैजनाथ क्षेत्र में निर्वाचन ड्यूटी के मद्देनजर तैनात चेकिंग टीम और पुलिस ने भारी मात्रा में कैश एवं कांग्रेस पार्टी से संबंधित प्रचार सामग्री पकड़ी है. जिसे टीम ने जब्त कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, बैजनाथ में महिंद्रा XUV वाहन संख्या UK 06 BF 8777 को टीम ने रोका और चेकिंग की. चेकिंग के दौरान गाड़ी में 1,83,850 रुपए और कांग्रेस से संबंधित प्रचार सामग्री मिली. जब टीम ने वाहन चालक मुकेश चंद्र पुत्र हरीश चंद्र निवासी भुमका, खनश्यू, नैनीताल से इससे संबंधित दस्तावेज मांगे तो वो कोई भी वैध प्रमाण और दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सका. जिसके बाद पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए धनराशि और प्रचार सामग्री को जब्त कर लिया.