उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: बच्ची का नामकरण संस्कार धूमधाम से करना पड़ा भारी, केस दर्ज

कपकोट के गांसी गांव में बच्ची का नामकरण संस्कार धूमधाम से करना पिता को भारी पड़ गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यक्रम तो रुकवा ही दिया, साथ ही बच्ची के पिता के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया.

bageshwar latest news
bageshwar latest news

By

Published : Jun 1, 2021, 8:34 PM IST

बागेश्वर:कपकोट थाना क्षेत्र के गांसी गांव में एक व्यक्ति को अपनी बेटी का नामकरण संस्कार धूमधाम से कराना भारी पड़ गया. उसने कार्यक्रम में गांव के लोगों को तो बुलाया लेकिन प्रशासन से इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली. पुलिस व प्रशासन को इस कार्यक्रम की भनक लग गई और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने कार्यक्रम तो रुकवाया ही, साथ ही बच्ची के पिता के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया.

पढ़ें- 12 जून को ही होगी IMA की पासिंग आउट परेड, कैडेट्स के परिजन नहीं हो सकेंगे शामिल

कपकोट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव में चंचल सिंह अपनी पुत्री का नामकरण संस्कार कर रहा था. कार्यक्रम में 80-90 लोग बुलाए गए थे. इस संबंध में उन्होंने कोई अनुमति नहीं ली थी. ग्राम प्रधान की तहरीर की पर कपकोट थानाध्यक्ष मदन लाल ने तत्काल ही चंचल सिंह के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details