उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: बेकाबू होकर सरयू नदी में गिरी कार, 4 जख्मी - Uncontrollable car fell into Saryu river

बागेश्वर के काभड़ भ्योल के पास कार बेकाबू होकर सरयू नदी में जा गिरी, हादसे में 4 लोग जख्मी हुए हैं.

car fell into Saryu river
बेकाबू होकर सरयू नदी में गिरी कार.

By

Published : May 26, 2020, 7:16 PM IST

Updated : May 27, 2020, 12:25 PM IST

बागेश्वर: मजदूरों का पास बनाने के लिए जिला मुख्यालय जा रहे खड़िया माइन के 4 लोग हादसे का शिकार हो गए. माइन संचालकों की कार काभड़ भ्योल के पास बेकाबू होकर सरयू नदी में जा गिरी. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने जख्मी हालत में 4 लोगों को कार से बाहर निकाला. जहां दो घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

बेकाबू होकर सरयू नदी में गिरी कार.

अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के मुताबिक छातीखेत निवासी अर्जुन सिंह अपने ड्राइवर शेर सिंह और दो अन्य साथियों के साथ कार संख्या UK 02 9825 में बैठकर मैठरा से बागेश्वर जा रहे थे. इसी दौरान काभड़ भ्योल के पास ड्राइवर कार से नियंत्रण खो बैठा और कार सरयू नदी में गिर गई.

ये भी पढ़ें:दून के डॉक्टरों ने 'कॉकटेल' से बनाई 'संजीवनी', मरीजों को मिल रहा 'रिलीफ'

हादसे के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने चारों घायलों को नदी से निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां अर्जुन सिंह और शेर बहादुर सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है. वहीं घायलों को अस्पताल से वॉर्ड तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिलने पर स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य कर्मचारियों से आपत्ति भी जताई, जिसके बाद लोगों की डॉक्टरों से तीखी नोकझोंक भी हुई.

Last Updated : May 27, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details