उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर में कार के सामने आया तेंदुआ, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 4 लोग घायल - 4 injured after car fell in Bageshwar ditch

बागेश्वर के कांडा-जेठाई मोटर मार्ग पर अचानक एक तेंदुआ एक कार के सामने आ गया. जिसकी वजह से कार ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और कार गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में 4 कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 25, 2023, 9:21 PM IST

बागेश्वर: वन क्षेत्र होने की वजह से उत्तराखंड में आये दिन मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटना सामने आती रहती है. वहीं, पहाड़ी जिलों में जंगली जानवरों का आतंक हमेशा बना रहता है. आज बागेश्वर से भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है. जहां कांडा-जेठाई मोटर मार्ग पर एक कार के सामने अचानक से एक तेंदुआ आ गया. तेंदुआ को सामने देख चालक कार से अपना नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार चालक सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

जानकारी अनुसार बागेश्वर के कांडा-जेठाई मोटर मार्ग में कांडा से गुरना की तरफ एक कार (UK 02 4871) जा रही थी. तभी सड़क पर अचानक तेंदुआ आ धमका. कार के सामने तेंदुआ को देखकर चालक घबरा गया. जिसकी वजह से चालक ने कार से संतुलन खो दिया. कार अनियंत्रित होने के कारण सीधे 40 मीटर नीचे खाई में जा गिरी.
ये भी पढ़ें:केदारनाथ यात्रा की तैयारियों का DM ने लिया जायजा, 15 अप्रैल तक काम पूरा करने के निर्देश

घटना के वक्त चालक विजय कार्की सहित कार में 4 लोग सवार थे. इस दुर्घटना में सभी 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीयों ने घटना की सूचना पुलिस को फोन पर दी. जिसके बाद सभी घायलों को स्थानीय और पुलिस की मदद से खाई से बाहर निकाला गया. सभी 4 घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडा में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

थानाध्यक्ष खुशवंत सिंह ने बताया चलती गाड़ी के आगे तेंदुआ आने से एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में कार सवार सभी 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों को 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडा में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details