बागेश्वर: वन क्षेत्र होने की वजह से उत्तराखंड में आये दिन मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटना सामने आती रहती है. वहीं, पहाड़ी जिलों में जंगली जानवरों का आतंक हमेशा बना रहता है. आज बागेश्वर से भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है. जहां कांडा-जेठाई मोटर मार्ग पर एक कार के सामने अचानक से एक तेंदुआ आ गया. तेंदुआ को सामने देख चालक कार से अपना नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार चालक सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी अनुसार बागेश्वर के कांडा-जेठाई मोटर मार्ग में कांडा से गुरना की तरफ एक कार (UK 02 4871) जा रही थी. तभी सड़क पर अचानक तेंदुआ आ धमका. कार के सामने तेंदुआ को देखकर चालक घबरा गया. जिसकी वजह से चालक ने कार से संतुलन खो दिया. कार अनियंत्रित होने के कारण सीधे 40 मीटर नीचे खाई में जा गिरी.
ये भी पढ़ें:केदारनाथ यात्रा की तैयारियों का DM ने लिया जायजा, 15 अप्रैल तक काम पूरा करने के निर्देश