बागेश्वर:पौड़ी बैंड के पास शाम करीब 4 बजे नोएडा से बागेश्वर आ रही स्विफ्ट कार (डीएल 3सीसीके 8173) खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार पांच लोग बाल-बाल बचे.
जानकारी के मुताबिक नोएडा से बागेश्वर आ रही कार पौड़ी बैंड के पास बेकाबू होकर खाई में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और आपदा प्रबंधन के साथ फायर सर्विस की टीम भी मौके पर पहुंची.