उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर में जंगल की आग से कार जलकर हुई राख

बागेश्वर में आग लगने से गैराज में खड़ी कार जलकर राख हो गई. वहीं जंगलों में लगी आग के कारण वातावरण में धुंध छाई हुई है.

etv bharat
गैराज में खड़ी कार जली

By

Published : Apr 15, 2021, 6:57 PM IST

बागेश्वर:जिले मेंजंगलों में आग लगने का सिलसिला जारी है. जंगल की आग से कांडा तहसील के कभाटा में एक कार जलकर राख हो गई. वही, रवाईखाल के साथ ही कपकोट और धरमघर रेंज के जंगलों में अभी भी आग धधक रही है. पिछले 24 घंटे में जंगल में आग लगने की 12 घटनाएं हो चुकी हैं. इससे 28 हेक्टेयर जंगल जल गए हैं. जंगलों में लगी आग के कारण वातावरण में धुंध छाई हुई है.
ये भी पढ़ें :सरकार कोरोना रोके या वनों की आग बुझाए
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात को कांडा के कभाटा के वन पंचायत के जंगल में आग लग गई. आग लगने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका. जिसके चलते आग आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच गई. कभाटा में सड़क के किनारे बनाए गए गैराज में रखी दीवानी राम की कार आग से जलकर राख हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details