बागेश्वर: युवा कल्याण विभाग (Youth Welfare Department) द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ का शुभारंभ (Khel Mahakumbh begins) कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास (Cabinet Minister Chandan Ram Das) ने किया. बागेश्वर डिग्री कॉलेज (Bageshwar Degree College) में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन (Organizing District Level Sports Mahakumbh) किया गया. इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों ने दौड़, मुक्केबाजी के साथ ही एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में अपना दम दिखाया.
बता दें कि आज कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने पिछले साल के चैंपियन को मशाल सौंपकर बागेश्वर में खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार ने खेल पुरस्कारों के साथ दी जाने वाली धनराशि को भी बढ़ाया है. खेल महाकुंभ में 100 मीटर दौड़ में जगदीश आर्य, कमल जोशी और पवन बड़सीला, 800 मीटर दौड़ में भूपेंद्र टाकुली, राहुल सिंह और हिमाशु कुमार, ऊंची कूद में जय खेतवाल, रितेश लाल और रमेश जोशी ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया.