बागेश्वरःकैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय हरेला कार्यक्रम को लेकर अस्कोट से आराकोट यात्रा के तहत बागेश्वर पहुंचे. दो दिवसीय दौरे पर आए कैबिनेट मंत्री ने हरेला कार्यक्रम के तहत राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में छायादार और सुगंधित पौधे रोपे. इसके अलावा उन्होंने दो अन्य पौधरोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील की.
कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने बताया कि बीते 6 जुलाई से हरेला कार्यक्रम के तहत अस्कोट से आराकोट यात्रा शुरू की गई है. जो 10 दिन यानि 16 जुलाई तक चलेगी. यह यात्रा कुमाऊं मंडल के खटीमा से शुरू हुई है, जो गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी जिले के हिमाचल प्रदेश से सटे आराकोट में संपन्न होगी.