उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने किया पौधरोपण, हरेला पर्व की दी बधाई - बागेश्वर पौधरोपण

बागेश्वर में हरेला कार्यक्रम के तहत कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने पौधरोपण किया. साथ ही लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने की अपील की.

bageshwar news
अरविंद पांडेय

By

Published : Jul 8, 2020, 6:12 PM IST

बागेश्वरःकैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय हरेला कार्यक्रम को लेकर अस्कोट से आराकोट यात्रा के तहत बागेश्वर पहुंचे. दो दिवसीय दौरे पर आए कैबिनेट मंत्री ने हरेला कार्यक्रम के तहत राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में छायादार और सुगंधित पौधे रोपे. इसके अलावा उन्होंने दो अन्य पौधरोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील की.

कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने बताया कि बीते 6 जुलाई से हरेला कार्यक्रम के तहत अस्कोट से आराकोट यात्रा शुरू की गई है. जो 10 दिन यानि 16 जुलाई तक चलेगी. यह यात्रा कुमाऊं मंडल के खटीमा से शुरू हुई है, जो गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी जिले के हिमाचल प्रदेश से सटे आराकोट में संपन्न होगी.

कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने बागेश्वर में किया पौधरोपण.

ये भी पढ़ेंःप्रवासियों को पर्यटन से जोड़ने की कवायद तेज, होम स्टे योजना पर फोकस

वहीं, उन्होंने प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की अग्रिम बधाई भी दी. इस दौरान उन्होंने जनता से पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने की अपील की. साथ ही उन्होंने बताया कि इस यात्रा के माध्यम से सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुक करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details